फेसबुक ने एक बार फिर अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को और भी आसान बनाने के लिए इसे अपडेट किया है. फेसबुक का दावा है कि ये पॉलिसी पहले की तुलना में और
आसान होगी. फेसबुक ने इसे 'प्राइवेसी बेसिक्स' नाम दिया है. फेसबुक पर कभी पोस्ट न करें ये 5 चीजें.
विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने यूजर की सहूलियत और एडवर्टाइंजिग को बढ़ावा देने के नजरिए से इसमें काफी कुछ बदलाव किए हैं. फेसबुक का दावा है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी काफी यूजर फ्रेंडली है और पहले से ज्यादा आसान है. बताया जा रहा है कि नई पॉलिसी की लंबाई पहले की तुलना में मात्र 30 फीसदी है.
इस नई पॉलिसी की मदद से यूजर्स अपने प्राइवेसी संबंधित सवालों को 'प्राइवेसी बेसिक्स' सेक्शन में देख सकेंगे. मसलन, ब्लॉकिंग, अनटैगिंग, अंफ्रेंडिंग, पोस्ट्स को डिलीट और मैनेज कैसे किया जाए, जैसे सवालों के जवाब दिए गए हैं. फेसबुक ने ये सूचनाएं कुल 36 भाषाओं में उपलब्ध कराई हैं.
फेसबुक के चीफ प्राइवेसी ऑफिसर एरिन एगल ने बताया कि प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करने का मुख्य कारण यूजर्स को फेसबुक की सूचनाओं को और भी आसानी से समझाने का है जिससे यूर्जस को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. 'प्राइवेसी बेसिक्स' को यूजर एक एनीमेटेड गाइड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पेमेंट डाटा से जुड़ी जानकारी भी दी गई है.