scorecardresearch
 

'शनिवार से फेसबुक-व्हाट्सएप मैसेज पर लगेगा चार्ज', जानिए इस वायरल मैसेज का सच?

फेसबुक और व्हाट्सएप पर चार्ज लगने वाला मैसेज हो रहा है वायरल, जाने कितनी है सच्चाई

Advertisement
X
वायरल मैसेज में दावा- शनिवार सुबह से ही फेसबुक चार्ज करने जा रहा
वायरल मैसेज में दावा- शनिवार सुबह से ही फेसबुक चार्ज करने जा रहा

Advertisement

फेसबुक और व्हाट्सएप पर हर रोज ऐसे तो लाखों झूठ फैलते हैं. लेकिन अब एक ऐसा मैसेज वायरल हो रहा है जिससे काफी यूजर्स परेशान हो सकते हैं. दरअसल, इस मैसेज में लिखा हुआ है- 'फेसबुक और व्हाट्सएप को यूज करने के लिए अब चार्ज देना पड़ेगा.'

हालांकि, फेसबुक और व्हाट्सएप ने बार-बार कहा है कि उनकी सर्विस फ्री ही रहेगी. जाहिर है कि ये मैसेज पूरी तरह गलत है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों के एकाउंट्स को हैक करने के लिए ऐसे मैसेज भेजे जाते हैं.

जो मैसेज वायरल हुआ है वह कुछ इस तरह का है- 'शनिवार सुबह से ही फेसबुक चार्ज करने जा रहा है. अगर आप अपने 10 कॉन्टैक्ट्स तक इस मैसेज को पहुंचाते हैं तो एक जिम्मेदार यूजर कहलाएंगे और आपका लोगो ब्लू कलर में बदल जाएगा. साथ ही आप फ्री सर्विस का लाभ उठा पाएंगे. फेसबुक 0.01 पैसे एक मैसेज पर चार्ज करेगा. अगर आप इसे 10 लोगों को नहीं भेजेंगे तो फेसबुक पर आपको भुगतान करना होगा.'

Advertisement

लोग भुगतान न करने के डर से झांसे में आ जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement