फेसबुक एक ऐसे टूल की टेस्टिंग कर रहा है जो ब्रेकअप के बाद एक्स से दूरी
बनाने में काफी मदद करेगा. इस ब्रेकअप टूल को कंपनी ने इस तरह डिजाइन किया
है कि आप दोनों डिजिटल दूरी बनाए रखें जिससे एक दूसरे की पोस्ट आपको तकलीफ
ना दें.
फेसबुक ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि फेसबुक लोगों के रिलेशनशिप में काफी अहम रोल अदा करता है. पर लोग कभी कभी यह सवाल भी उठाते हैं कि रिलेशनशिप खत्म होने के बाद के लिए फेसबुक पर कुछ नहीं है, जिसके लिए हम इस फीचर की टेस्टिंग कर रहे हैं जो यूजर्स के पुराने पार्टनर्स से ऑनलाइन दूरी बनाने में मदद करेगा.
कंपनी के मुताबिक फेसबुक इस यूजर्स को रिलेशनशिप स्टेटस बदलते वक्त लोगों को नया फीचर ट्राई करने का ऑप्शन देगा. इस फीचर को यूज करने के बाद पुराने पार्टनर्स के पोस्ट कम दिखने शुरू हो जाएंगी.
इस फीचर में अपने पुराने पार्टनर्स के फोटो, वीडियो और स्टेटस अपडेट कम दिखने का भी ऑप्शन मिलेगा.
फिलहाल यह फीचर अमेरिकी यूजर्स को मिलेगा और अच्छे फीडबैक के बाद इसे दूसरे देशों के लिए भी शुरू किया जाएगा.