scorecardresearch
 

FB ने सॉफ्टवेयर डेवलपर 'Isis Anchalee' का अकाउंट किया डिसेबल, मांगी माफी

अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब फेसबुक ने Isis Anchalee का फेसबुक अकाउंट डिसेबल कर दिया. आप सोच रहे होंगे Isis का अकाउंट डिलीट करने में हैरानी की बात क्या है.

Advertisement
X
सॉफ्टवेयर डेवलपर Isis Anchalee
सॉफ्टवेयर डेवलपर Isis Anchalee

अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब फेसबुक ने Isis Anchalee का फेसबुक अकाउंट डिसेबल कर दिया. आप सोच रहे होंगे Isis का अकाउंट डिलीट करने में हैरानी की बात क्या है.

दरअसल सैन फ्रैंसिस्को की रहने वाली सॉफ्टवेयर डेवलपर 'Isis Anchalee' के एकाउंट को फेसबुक ने आतंकवादी संगठन 'ISIS' का अकाउंट समझ कर बंद कर दिया. इसके बाद इस युवती ने फेसबुक के ट्विटर हैंडल पर फेसबुक को ट्वीट कर बताया कि वह आतंकवादी नहीं बल्कि उसका नाम 'Isis' है.

Advertisement
उन्होंने अपने नाम की पुष्टि के लिए उसने फेसबुक को अपने पासपोर्ट की कॉपी भी भेजी और फेसबुक को खरी खोटी भी सुनाई. तब जा कर फेसबुक ने उनसे माफी मांगते हुए उनका एकाउंट फिर से शुरू किया.
Isis ने कहा कि उसने अपने एकाउंट को एनेबल कराने के लिए फेसबुक को तीन बार अपनी पर्सनल डिटेल भेजी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'फेसबुक मुझे आतंकवादी समझता है, मैंने उन्हें अपने पासपोर्ट की कॉपी भी भेजी पर शायद फेसबुक के लिए यह प्रमाण भी मेरा अकाउंट एनेबल करने के लिए काफी नहीं है.'
फेसबुक के एक रिसर्चर ने ट्विटर पर उनको जवाब देते हुए उनके एकाउंट को फिर से एनेबल किया. फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक एरर था जो फेकअकाउंट को रिपोर्ट करने से होता है. हम इस बात के लिए माफी मांगते हैं और उनके एकाउंट को फिर एनेबल करते हैं.

इस मामले के बाद 'Isis' नाम के कई लोगों ने भी इस पर आपत्ति‍ जताई है.

Advertisement
Advertisement