Facebook ने अपने सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp में बग खोजने और रिपोर्ट करने के लिए केरल बेस्ड एक टीनएजर को $500 (लगभग 34,600 रुपये) अवॉर्ड के तौर पर दिया है. वॉट्सऐप में बग या कहें खामी खोजने वाला छात्र 19 वर्षीय के. एस. अनंतकृष्ण है. ये छात्र केरल के पथानामथिट्टा जिले के माउंट जियॉन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बी. टेक का स्टूडेंट है.
अनंतकृष्ण ने वॉट्सऐप में एक ऐसे बग (खामी) को स्पॉट किया जो किसी यूजर को सोशल मैसेजिंग ऐप से किसी फाइल को पूरी तरह से रिमूव करने की इजाजत देता था और दूसरे यूजर को मिसिंग फाइल के बारे में पता चलने भी नहीं देता था. केरल की एक समाचार पत्रिका मातृभूमी के मुताबिक अनंतकृष्ण ने पहली बार इस बग को दो महीनों पहले स्पॉट किया था और फेसबुक को इस बग और सुधारात्मक उपायों की जानकारी दी थी.
इसके बाद फेसबुक ने अनंतकृष्ण के दावों को चेक कर वेरिफाई किया और दो महीने के ऑब्जर्वेशन के बाद उसे 500 डॉलर कैश प्राइज दिया. कैश प्राइज देने के अलावा कंपनी ने छात्र को हॉल ऑफ फेम की लिस्ट में शामिल भी किया. अनंतकृष्ण का नाम कंपनी के 2019 की फेसबुक थैंक्स लिस्ट में 80वें नंबर पर है. इस लिस्ट में वो लोग शामिल होते हैं जो फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर बग खोजते हैं और कंपनी को उसे सुधारने के उपाय बताते हैं.
इस लिस्ट में हॉनर के तौर पर उन लोगों का नाम भी शामिल किया जाता है जो कंपनी के दूसरे प्लेटफॉर्म्स जैसे- Instagram, Oculus, Ovano और कंपनी के अपने ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स पर बग को स्पॉट करते हैं और कंपनी को बताते हैं. अनंतकृष्ण एथिकल हैकिंग के अलावा केरल पुलिस के रिसर्च और डेवेलपमेंट सेंटर के साथ भी काम करते हैं.