scorecardresearch
 

BSNL ने की Facebook से साझेदारी, गांव-गांव पहुंचेगा इंटरनेट

टेलीकॉम कंपनी BSNL ने सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के साथ बैकहॉल कनेक्टिविटी देने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है. इस पार्टनरशिप और बेहतरीन नेटवर्क कवरेज के साथ, दोनों कंपनियां ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट क्नेक्टिविटी को प्रमोट करेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

टेलीकॉम कंपनी BSNL ने सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के साथ बैकहॉल कनेक्टिविटी देने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है. इस पार्टनरशिप और बेहतरीन नेटवर्क कवरेज के साथ, दोनों कंपनियां ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट क्नेक्टिविटी को प्रमोट करेंगे.

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, इससे BSNL बेहद ही कीफायती कीमत में सोशल नेटवर्क फर्म फेसबुक को बैकहॉल कनेक्टिविटी प्रोवाइड करेगा. इससे फेसबुक को अपने Express WiFi सर्विस को भारत में विस्तार देगा. एक्सप्रेस वाई-वाई इंटरनेट कनेक्टिविटी को दुनियाभर में फैलाने के लिए फेसबुक द्वारा की गई एक वैश्विक पहल है.

BSNL ने कहा कि ये कदम वर्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन डे सेलेब्रेशन के मौके पर उठाया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि इस पार्टनरशिप से डिजिटल पक्षपात खत्म होगा.

कंपनी ने आगे बताया कि हम भारत में डिजिटल खाई को भरना चाहते हैं. हम भारत के कोने-कोने तक टेलीकम्यूनिकेशन सेवा उपलब्ध कराना चाहते हैं, तभी भारत सही मायनों में डिजिटल बन पाएगा.

Advertisement

MoU BSNL के डायरेक्टर (CFA) एन के गुप्ता और फेसबुक के कंट्री हेड मुनिश सेठ के बीच साइन किया गया. इस एग्रीमेंट के अलावा BSNL ने आज अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देने के लिए अन्य कंपनियों रके साथ भी एग्रीमेंट साइन किए हैं.

बीएसएनएल ने मोबाइल वॉलेट कंपनी MobiKwik के साथ साझेदारी की है. इस पार्टनरशिप के बाद से भविष्य में BSNL के आने वाले सारे हैंडसेट्स में MobiKwik वॉलेट प्री लोडेड होगा. ताकि ग्राहकों को ऐप अगल से डाउनलोड करने की जरुरत ना पड़े.

Advertisement
Advertisement