scorecardresearch
 

स्पैम भेजने वालों की खबर लेगा फेसबुक

सोशल मीडिया की शुरुआत भले की दोस्‍ती और आपसी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए की गई हो, लेकिन समय के साथ इसके जरिए बिजनेस को प्रमोट करने की कवायद भी शुरू हो गई. अगर आप भी अपने ब्रांड का विज्ञापन फेसबुक जैसे वेबसाइटों पर करना चाहते हैं तो लाखों 'लाइक' दिलाने वाले प्रस्तावों के प्रति सतर्क हो जाइए.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सोशल मीडिया की शुरुआत भले की दोस्‍ती और आपसी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए की गई हो, लेकिन समय के साथ इसके जरिए बिजनेस को प्रमोट करने की कवायद भी शुरू हो गई. अगर आप भी अपने ब्रांड का विज्ञापन फेसबुक जैसे वेबसाइटों पर करना चाहते हैं तो लाखों 'लाइक' दिलाने वाले प्रस्तावों के प्रति सतर्क हो जाइए.

Advertisement

प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स के मुताबिक, फेसबुक उन संस्‍थाओं के खिलाफ एक अभि‍यान चलाने जा रहा है जो फर्जी लाइक्‍स दिलाने का प्रलोभन देते हैं. इस तरह की फर्जी संस्था या व्यक्ति विशेष पर नजर रखने के साथ ही फेसबुक अभियान के जरिए यूजर्स को न सिर्फ फर्जी प्रस्तावों के प्रति जागरूक करेगा, बल्कि फर्जी 'लाइक' दिलाने वालों से भी मुक्ति भी दिलाएगा.

फेसबुक के इंजीनियर मैट जोंस ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'फर्जी लाइक के प्रस्ताव देने वाले स्पैम संदेश वाहकों का एक ही मकसद है, किसी और के पेज से मुनाफा कमाना.' उन्होंने लिखा, 'ऐसे लोग लाइक दिलाने का झूठा वादा करते हैं, जबकि उपभोक्ता को पता नहीं होता कि फर्जी 'लाइक' से उनके पेज या उनके उप्तादक का प्रचार नहीं होता और न ही लोगों तक उनकी पहुंच बन पाती है.'

Advertisement

उन्होंने बताया कि फेसबुक स्पैम भेजने वाले इन फर्जी उपभोक्ताओं पर नजर रखने और कार्रवाई करने का इरादा रखता है, क्योंकि हमारे यूजर्स असल में संपर्क और पहुंच बनाने के लिए हमारे मंच का उपयोग करते हैं. फेसबुक पहले भी स्पैम भेजने वालों पर मुकदमे कर चुका है और कानूनी प्रक्रिया में लगभग दो अरब डॉलर हर्जाना प्राप्त कर चुका है.

Live TV

Advertisement
Advertisement