scorecardresearch
 

... तो ब्‍लॉक हो जाएगा आपका फेसबुक पेज

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में अगर आपका फैन पेज है तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, अगर आप बिना सोचे-समझे पोस्‍ट कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्‍योंकि आपकी लापरवाही की वजह से फेसबुक आपका पेज ब्‍लॉक करने में देरी नहीं करेगा.

Advertisement
X

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में अगर आपका फैन पेज है तो यह खबर आपके लिए है. जी हां, अगर आप बिना सोचे-समझे पोस्‍ट कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्‍योंकि आपकी लापरवाही की वजह से फेसबुक आपका पेज ब्‍लॉक करने में देरी नहीं करेगा.

Advertisement

फेसबुक ने डिलीट किया पूनम पांडे का एकाउंट!

दरअसल, जो यूजर्स, कंपनियां, ऑर्गेनाइजेशन और पब्लिक फिगर अपने प्रोडक्‍ट के अलावा अगर थर्ड पार्टी के प्रोडक्‍ट का प्रमोशन अपने पेज पर करते हैं उन्‍हें फेसबुक ब्‍लॉक कर देता है. इस तरह की एक्टिविटी को फेसबुक प्रमोशनल और मार्केटिंग एक्टिविटी के तौर पर लेता है. यानी कि अगर आप अपने पेज पर किसी दूसरे के प्रोडक्‍ट को प्रमोट करते हैं तो फेसबुक यह मानने लगता है कि आप अपने पेज का इस्‍तेमाल थर्ड पार्टी की प्रामोशनल एक्टिविटी के लिए कर रहे हैं. जब इस तरह की एक्टिविटी बढ़ने लगती है तो फेसबुक आपके पेज को ब्‍लॉक कर सकता है.

आपको बता दें कि फेसबुक तभी किसी का एकाउंट डिएक्टिवेट या पेज ब्‍लॉक करता है जब कोई फर्जी नाम से अपना एकाउंट बनाता है या बहुत ज्‍यादा ग्रुप से जुड़ता है या बहुत ज्‍यादा फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजता है या मार्केटिंग के लिए पेज का इस्‍तेमाल करता है या फिर भड़काऊ कॉन्‍टेंट पोस्‍ट करता है.

Advertisement

फेसबुक फैन पेज से संबंधित नियम और शतों के लिए लॉग इन करें: www.facebook.com/page_guidelines.php

Advertisement
Advertisement