सोशल नेटवर्किंग फेसबुक ने गुरुवार को एक विशेष वीडियो जारी कर अपनी 12वीं वर्षगांठ 'फ्रेंड्स डे' के तौर पर मनाने का एेलान किया है. वीडियो की हेडिंग 'फ्रेंड्स डे वीडियो' है. कंपनी ने 2015 की चौथी तिमाही में उम्मीदों से बेहतर रिकार्ड आमदनी दर्ज की है और इसके यूजर्स 1.5 अरब से भी ज्यादा हो गए हैं.
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पहले ही फेसबुक यूजर्स एक पोस्ट के जरिए कहा था कि वह कंपनी की 12वीं वर्षगांठ को 'फ्रेंड्स डे' के तौर पर मनाएं. फेसबुक के सभी यूजर्स को एक वीडियो दिया जा रहा है जिसमें दोस्तों के साथ उनकी यादें हैं. इस वीडियो को फेसबुक पर ही एडिट करने का भी ऑप्शन दिया जा रहा है.
उन्होंने एक पोस्ट में कहा था, 'मुझे उम्मीद है कि चार फरवरी को आप मेरे साथ फ्रेंडशिप डे मनाएंगे'. इसके लिए कंपनी ने आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट पर भी इससे जुड़े वीडियोज पोस्ट किए हैं.
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, 'मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 14 फीसदी बढ़कर 1.59 अरब हो गई है, जबकि फेसबुक मोबाइल यूजर्स की संख्या 21 फीसदी बढ़कर 1.44 अरब हो गई है.'
जकरबर्ग ने कहा, '2015 फेसबुक के लिए बेहतरीन वर्ष रहा. हमारी कम्यूनिटी का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है और हमारे कारोबार बिजनेस का प्रदर्शन काफी बेहतरीन है.'