फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग Q&A सेशन के लिए भारत पहुंच गए
हैं. वह बुधवार को आईआईटी दिल्ली में टाउनहॉल Q&A सेशन का आयोजन
करेंगे. इससे पहले मार्क मंगलवार को ताजमहल घूमने गए. पिछले कुछ दिनों से
वह एशिया के दौरे पर हैं और चीन होते हुए भारत पहुंचे हैं.
जकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में ताजमहल के पास ली की गई फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' मैं टाउनहॉल Q&A सेशन के लिए भारत में हूं. मैं हमेशा से ताजमहल देखना चाहता था. मैंने आज देखा और इसके बारे में जैसा देखा और सोचा था, वह उससे काफी बेहतरीन है और अद्भुत है'.
यह भी पढ़ें: FB ने शुरू किया 'नोटिफिकेशन टैब' फीचर
इससे पहले मार्क ने चीन की राजधानी बीजिंग में 20 मिनट का भाषण दे कर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस दौरान उन्होंने चीन के शीयान स्थित टेराकोटा वॉरियर्स म्यूजियम का भी दौरा किया. इसमें चीन के पहले राजा किन शी हुआंग की सेना को दर्शाती टेराकोटा की कई दुर्लभ प्रतिमाएं हैं.
फेसबुक फाउंडर का यह एशिया दौरा उनकी सोशल नेटवर्किंग कंपनी के लिए काफी अहम है क्योंकि चीन में उनकी साइट बैन है और भारत में इंटरनेट डॉट ओआरजी को लेकर इसका काफी विरोध हो रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक फेसबुक का Internet.org नेट न्यूट्रैलिटी के खिलाफ है.