फेसबुक फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग की तरक्की में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जकरबर्ग कमाई के मामले में डेविड कोच और चार्ल्स को मात देते हुए दुनिया भर के अमीरों के लिस्ट में छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं.
माना जा रहा है कि वह अगले कुछ सालों में अमेरिका के सबसे सफल बिजनेसमैन हो सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि दो महीनों की पैटरनिटी लीव के दौरान उनकी कमाई में भारतीय करेंसी के अनुसार लगभग 54 अरब रुपये की बढ़ोतरी हुई.
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मार्क जकरबर्ग से सिर्फ पांच लोग आगे हैं. इनमें माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स, जारा फाउंडर एमानसियो ऑर्टेगा, वॉरेन बफेट, अमेजन फाउंडर व सीईओ जेफ बेजोस और टेलीकॉम क्षेत्र के कार्लोस स्लिम हेलु शामिल हैं. जकरबर्ग की तरक्की इसलिए भी चर्चा का विषय है क्योंकि यह उन्होंने काफी कम समय में हासिल की है.
फेसबुक ग्रोथ रेट की ताजा रिपोर्ट को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब यह इंटरनेट क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी गूगल को टक्कर देने के लिए काफी बेहतर स्थिति में है. फेसबुक की चौथी तिमाही की रिपोर्ट में कंपनी ने जोरदार छलांग लगाई है.
फेसबुक की तिमाही इनकम पांच अरब डॉलर को पार कर गई जो इंटरनेट क्षेत्र के पूरे साल में दर्ज इनकम से ज्यादा है. फेसबुक का मुनाफा दोगुना से ज्यादा होकर 1.56 अरब डॉलर हो गया जबकि कंपनी ने दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने और मोबाइल विज्ञापन नेटवर्क पर काफी खर्चा किया है.