फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने गुरुवार को कहा कि भारत की एक अरब की आबादी तक इंटरनेट की पहुंच बनाने के लिए उन तक इंटरनेट पहुंचाना और इसकी क्षमता से उन्हें अवगत कराना महत्वपूर्ण है.
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) में सांसदों, नीति निर्माताओं, अर्थशास्त्रियों, औद्योगिक प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक में जकरबर्ग ने यह बात कही.
यह भी पढ़ें: जकरबर्ग से पूछे गए ये खास सवाल...
जकरबर्ग ने कहा, 'भारत दुनिया के तीसरे सबसे बड़े इंटरनेट यूजर्स का देश है. संयोग से इस देश की सबसे अधिक आबादी इंटरनेट से अछूती भी है.'
जकरबर्ग के मुताबिक फेसबुक के 24 देशों में प्रयास की वजह से लगभग 1.5 करोड़ लोग ही इंटरनेट से जुड़ पाए हैं. इस बैठक में प्रौद्योगिकी, नियमों व नीतियों के बारे में भी चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें: इन नए फीचर्स से और बेहतरीन हुआ फेसबुक
इसके अलावा, इस बैठक में दूसरे मुद्दों जैसे नेट न्यूट्रैलिटी , जीरो रेटिंग और इंटरनेट डॉट ओआरजी पर भी चर्चा हुई. फेसबुक सीईओ ने बुधवार को आईआईटी दिल्ली में टाउनहॉल Q&A सेशन को होस्ट किया था जिसमें उनसे नेट न्यूट्रैलिटी से जुड़े सवाल भी पुछा गया था.
गौरतलब है कि उन्होंने आम लोगों तक फ्री बेसिक इंटरनेट पहुंचाने के लिए Internet.org की शुरुआत की है जिसकी दुनिया भर में काफी निंदा हो रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि जकरबर्क की यह परियोजना नेट न्यूट्रैलिटी के खिलाफ है.