scorecardresearch
 

कुक ने किया तंज तो जकरबर्ग ने फेसबुक में बैन किया iPhone

ऐपल और फेसबुक के बीच की तल्खी बढ़ती जा रही है. फेसबुक की प्राइवेसी को लेकर ऐपल के सीईओ के बयान के बाद जकरबर्ग शायद नाराज हैं. 

Advertisement
X
मार्क जकरबर्ग
मार्क जकरबर्ग

Advertisement

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने मैनेजमेंट टीम से सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करने को कहा है. न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फैसला जकरबर्ग ने ऐपल के सीईओ टिम कुक द्वारा की गई आलोचना की बाद लिया है. MSNBC के इंटरव्यू में टिम कुक ने फेसबुक की आलोचना की.

इससे पहले भी टिम कुक ने फेसबुक की आलोचा की है. मार्च में जब टिम कुक से पूछा गया कि वो कैंब्रिज अनालिटिका मामले पर क्या करते अगर ये ऐपल में होता. उन्होंने कहा कि मैं ऐसी स्थिति में आता ही नहीं. कुक का कहना था कि फेसबुक यूजर्स के डेटा से पैसा कमाता है और ऐपल ऐसा कभी नहीं करेगी. 

मार्क जकरबर्ग ने कुक के इस बयान के बाद इसे छिछला और वाहियात बयान बताया था. फिलहाल ये साफ नहीं है कि मार्क जकरबर्ग द्वारा मैनेजमेंट को सिर्फ एंड्रॉयड यूज करने सलाह के पीछे सीधे तौर पर टिम कुक का बयान ही है या फिर कोई और बात है. 

Advertisement

फेसबुक ने अब तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मार्क जकरबर्ग ने कंपनी के आला अधिकारियों से iPhone न यूज करने को कहा है. 

टिम कुक ने इंटरव्यू में ये कहा, ‘हम आपकी पर्सनल लाइफ में घुस नहीं रहे हैं. प्राइवेसी ह्यूमन राइट है और यह सिविल लिबर्टी भी है’

ऐपल के सीईओ टिम कुक प्राइवेसी को लेकर सख्त माने जाते हैं और कई बार इन्होंने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर फेसबुक की पॉलिसी की आलोचना खुल कर की है. इस वजह से हाल के कुछ महीनों से दोनों कंपनियों में एक तरह से तनाव का महौल है. क्योंकि फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने भी टिम कुक के बयान का जवाब देते हुए निचले स्तर का कहा था.

Advertisement
Advertisement