अगर फेसबुक यूज करते हैं तो आपका डेटा फेसबुक के पास है. अगर आप फेसबुक यूज नहीं करते हैं और इंटरनेट यूजर हैं तो मुमकिन है आपका डेटा भी फेसबुक के पास होगा. यह थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन यह सच है. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद यह बात मानी है.
कैंब्रिज अनालिटिका डेटा स्कैंडल के मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग अमेरिकी कांग्रेस मेंबर्स के सवालों के लिए दूसरे दिन हाजिर हुए थे. इस दौरान कई तीखे सवाल पूछे गए जिनमें से एक सवाल ये था कि क्या फेसबुक उन यूजर्स का भी डेटा कलेक्ट करता है जिनका अकाउंट फेसबुक पर है ही नहीं.
इस सवाल के जवाब में पहले मार्क जकरबर्ग चुप हो गए फिर उन्होंने इसका उत्तर न में दिया.
कांग्रेस के एक मेंबर ने यह सवाल पूछा, ‘यह माना गया है कि आप नॉन फेसबुक यूजर्स का भी डेटा कलेक्ट करते हैं. तो क्या ऐसी स्थिति में कोई यूजर जिसका फेसबुक अकाउंट नहीं है वो ऐसा कुछ कर सकता है जिससे फेसबुक पर उसका डेटा न जाए?
इस सवाल के जवाब में मार्क जकरबर्ग ने कहा, ‘कोई भी यूजर विज्ञापन के लिए दिए जाने वाले डेटा पर कंट्रोल कर सकता है और चाहे तो ऑप्ट आउट भी कर सकते है चाहे वो हमारी सर्विस यूज करता है या नहीं, लेकिन लोगों को यूजर की पब्लिक जानकारियां ट्रैक करने से बचाने के लिए हमें ये तब ये जानने की जरूरत होती है जब कोई लगातार हमारी सर्विस ऐक्सेस करने की कोशिश कर रहा हो’
पढ़ें दूसरे दिन कांग्रेस के सामने इन सवालों के जवाब दिए जकरबर्ग ने और इनपर साधी चुप्पी
तीखे सवाल को जारी रखते हुए कांग्रेस मेंबर लुजान ने मार्क जकरबर्ग से आगे पूछा, ‘आपने कहा हर कोई अपना डेटा कंट्रोल कर सकता है, लेकिन आप उन यूजर्स का भी डेटा कलेक्ट कर रहे हैं जो फेसबुक पर है ही नहीं, जिन्होंने कभी आपकी प्राइवेसी ऐग्रिमेंट पर साइन ही नहीं किया है और आप उनका भी डेटा कलेक्ट कर रहे हैं’
उन्होंने आगे कहा कि आप (फेसबुक) उन लोगों फेसबुक पेज पर साइन अप करने के लिए कह रहे हैं जिनका फेसबुक पेज नहीं ताकि उनका डेट ले सकें.
मार्क जकरबर्ग ने नॉन फेसबुक यूजर डेटा कलेक्ट करने के सवाल के जवाब में कहा, ‘हम सुरक्षा कारणों से उन यूजर्स का भी डेटा कलेक्ट करते हैं जिन्होंने फेसबुक के लिए साइन अप नहीं किया है’ इतना ही नहीं, मार्क जकबर्ग ने यहा तक जवाब में कहा है कि फेसबुक यूजर्स की कुछ जानकारियां तब भी ट्रैक करता है जब उन्होंने फेसबुक अकाउंट लॉग ऑफ कर रहा है. हालांकि इसके पीछे उनकी दलील ये है कि ऐसा करने का मकसद ये जानना है कि कौन यूजर बार बार सर्विस ऐक्सेस करने का किसी यूजर की जनकारी लेने के लिए ऐसा कर रहा है.
फेसबुक पर अकाउंट नहीं है तो कैसे फेसबुक आपका डेटा कलेक्ट कर सकता है?
जाहिर है यह सवाल आपके मन में आया होगा कि जब आपने फेसबुक पर अकाउंट ही नहीं बनाया तो कैसे वो आपका डेटा कलेक्ट कर रहा है. इसका एक सीधा जवाब आपको बता दें. आप इंटरनेट यूजर हैं तो दिन भर में कई तरह की वेबसाइट खोलते होंगे, ज्यादातर वेबसाइट में आप फेसबुक का लाइक और शेयर बटन देखते होंगे, अगर आपने उसे क्लिक किया तो समझ लीजिए फेसबुक आपका डेटा कलेक्ट कर रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि फेसबुक लाइक और शेयर बटन को अगर आपन क्लिक नहीं भी किया है और सिर्फ वो किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर मौजूद है फिर भी आपका डेटा फेसबुक के साथ शेयर हो रहा है.
अगर आपका अकाउंट फेसबुक पर नहीं है और आप किसी की प्रोफाइल सर्च करने फेसबुक पर आए हैं तो ऐसी स्थिती में भी फेसबुक आपके बिहेवियर को नोट करता है और डेटा कलेक्ट करता है. हालांकि मार्क जकरबर्ग यह नहीं बता पाए कि फेसबुक नॉन यूजर्स का किस तरह का डेटा फेसबुक स्टोर करता है.
कांग्रेसवूमन कैस्टर ने पूछा, ‘आप मेडिकल डेटा कलेक्ट करते हैं उन लोगों का भी जो फेसबुक यूजर हैं या नहीं हैं वो इंटरनेट यूज करते हैं’
मार्क जकरबर्ग ने इसके जवाब में कहा, ‘कांग्रेसवूमन हां, हम कुछ डेटा कलेक्ट करते हैं’. इसका बाद उन्होंने पूछा कि अगर आप डेटा कलेक्ट करते हैं और दावा करते है कि यह सिक्योरिटी के लिए है तो इसे टर्न ऑफ करने का कोई रास्ता नहीं है? जकरबर्ग ने कहा कि, ‘जाहिर कारणों से हम लोगों को को सिक्योरिटी मेजर्मेंट टर्न ऑफ करने की इजाजत नहीं देते’
मार्क जकरबर्ग से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या आप बता सकते हैं कि कितने नॉन फेसबुक यूजर्स का डेटा आपके पास है. इसके जवाब में फेसबुक के सीईओ ने कहा कि अभी इस वक्त उनके दिमाग में इसका जवाब नहीं है, लेकिन बाद में इसका जवाब दिया जा सकता है.