scorecardresearch
 

मार्क जकरबर्ग और एफबीआई के डायरेक्टर लैपटॉप के वेबकैम पर लगाते हैं टेप

मार्क जकरबर्ग और अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी के एफबीआई के डायरेक्टर अपने लैपटॉप के वेबकैम पर टेप लगा कर रखते हैं. जानिए इसके पीछे की वजह.

Advertisement
X
जकरबर्ग ने पोस्ट की फोटो
जकरबर्ग ने पोस्ट की फोटो

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक अपने प्रोफाइल से एक फोटो पोस्ट की है. उन्होंने इंस्टाग्राम के 500 मिलियन मंथली यूजर्स के बारे में लोगों को बताने के लिए एक पोस्ट किया है जिसमें वो कार्डबोर्ड के बने इंस्टाग्राम के लेआउट में बैठे हैं.

इस फोटो में उनका वर्क डेस्क दिख रहा है जहां उनका लैपटॉप रखा है. इस लैपटॉप के वेबकैम और माइक जैक में टेप चिपके हुए हैं. एक्सपर्ट्स ने इस फोटो को जूम कर के इसकी बारीकियों को समझना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि उन्होंने हैकर्स से बचने के लिए वेबकैम और माइक जैक में टेप लगा रखा है.

FBI के डायरेक्टर भी लगाते हैं वेबकैम पर टेप
आपको बता दें कि ऐसा करने वाले सिर्फ मार्क जकरबर्ग ही नहीं, बल्कि एफबीआई के डायरेक्टर जेम्स कोमी भी ऐसा करते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि वो स्मार्ट हैकर्स से बचने के लिए अपने पर्सनल लैपटॉप के वेबकैम पर टेप लगा कर काम करते हैं.

Advertisement

स्नोडेन के मुताबिक ऐसा सरकारी एजेंसियां करती हैं
हालांकि किसी हैकर्स का लैपटॉप के वेबकैम और माइक जैक तक पहुंचना काफी मुश्किल माना जाता है. लेकिन एनएसए के पूर्व कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन के मुतिक इलेक्ट्रॉनिक सर्विलैंस और हैकिंग के लिए सरकार की एजेंसियां किसी के लैपटॉप को के वेबकैम को रिमोटली यूज करती हैं.

Advertisement
Advertisement