स्नैपचैट के बॉस की गरीब देशों वाले बयान पर अप्रत्क्ष रूप से चुटकी लेते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक केवल बड़े यूजर्स के लिए काम नहीं करता है बल्कि ये सभी समाज के सभी लोगों के लिए है.
जकरबर्ग ने कल कैलीफोर्निया में सान जोस के McEnery कन्वेंशन सेंटर में वार्षिक फेसबुक डेवेलपर सम्मेलन F8 के मौके पर टेकक्रंच से कहा, मैं एक बात समझता हूं कि जितना हम जिस चीज के बारे में सोचते हैं उतना बाकी लोग संभवत: नहीं सोचते हैं और वो विषय ये है कि न केवल बड़े यूडर्स बल्कि समाज में सभी की सेवा के लिए नये इनोवेशन किए जाते हैं.
जब उनसे फेसबुक के कम इनोवेटिव होने के के बारे में पूछा गया तो जकरबर्ग ने कहा, मैं समझता हूं कि मैं उस चीज के बारे में उतना फिक्रमंद नहीं हूं. मेरा मतलब है कि मैं ऐसा महसूस करता हूं कि हम अलग अलग एरिया में काम करते हैं.
टेक क्रंच की खबर के अनुसार जुकरबर्ग (32) ने कहा कि हमारा ध्यान फेसबुक लाइट जैसी चीजों पर रहता है. ये हर साल करीब 20 करोड़ लोगों तक जाता है. उन्होंने कहा, मैं उन चीजों के बारे में ज्यादातर सोचता हूं जो हमारा समाज चाहता है.
हालांकि स्नैपचैट के पूर्व कर्मचारी एंथनी पोंपलियानो के उस आरोप से इनकार कर रही है, जिसने आरोप लगाया कि स्नैपचैट और उसके सीईओ स्पीगल बस अमीर लोगों के लिए हैं और वो भारत एवं स्पेन जैसे गरीब देशों में विस्तार नहीं करना चाहते हैं.