फेसबुक ने अपने वेब वर्जन में छोटा सा बदलाव किया है. फेसबुक पर ऊपर दाईं तरफ ग्लोब के आकार में नोटिफिकेशन आइकन होता है. पहले इस ग्लोब पर केवल अमेरिका दिखाता था. अब अगर एशिया, अफ्रीका या यूरोप से लॉग-इन करेंगे तो ग्लोब का दूसरा हिस्सा दिखेगा.
सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर एशिया प्रशांत क्षेत्र में रहते हैं. एक अनुमान के मुताबिक एशिया में फेसबुक यजूर्स की तादाद 410 मिलियन है जबकि यूएस और कनाडा में 204 मिलियन यूजर्स हैं. शायद यही वजह रही होगी कि सोशल नेटवर्किंग साइट ने अपने नोटिफिकेशन आइकन में यह बदलाव किया है.
अप्रैल, 2013 तक के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर्स यूएस के हैं लेकिन भारत में भी इसके यूजर्स की तादाद तेजी से बढ़ रही है और इसका नंबर अमेरिका के बाद आता है. ब्राजील, इंडोनेशिया और मैक्सिको टॉप 5 में आते हैं. चीन में इस वेबसाइट के इस्तेमाल पर तकरीबन पाबंदी ही है.