सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन पर एक नया क्रिएट बटन जोड़ा गया है. ये बटन फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में राइट टॉप में दिखाई दे रहा है. इस बटन के जरिए यूजर्स को फेसबुक पेज बनाने या विज्ञापन पोस्ट करने जैसे विकल्प मिलेंगे.
Cnet ने अगस्त की शुरुआत में एक रिपोर्ट की थी, जिसमें बताया गया था कि मार्क जकरबर्ग के स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन पर 'क्रिएट' बटन की टेस्टिंग कर रही है.
इस नए बटन पर बात करते हुए फेसबुक की ओर से तब कहा गया था कि 'क्रिएट' बटन की टेस्टिंग दुनियाभर में की जा रही है. इसे आने वाले हफ्तों में सभी दुनियाभर के सभी यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा. फिलहाल इसकी टेस्टिंग '+' साइन बटन के साथ की जा रही है.
बहरहाल ऐसा प्रतीत हो रहा है कि क्रिएट बटन की टेस्टिंग पूरी की जा चुकी है और इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. फेसबुक पेज के टॉप पर दिए गए क्रिएट बटन को क्लिक करने पर एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू ओपन होता है. यहां यूजर्स को एक ब्रांड पेज एक विज्ञापन पेज, एक ग्रुप, एक इवेंट या एक मार्केटप्लेस लिस्टिंग बनाने का ऑप्शन मिलता है.