scorecardresearch
 

फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में आया नया क्रिएट बटन, जानें क्या है खास

फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में एक नए बटन ने एंट्री ली है. जानें इस नए बटन से यूजर्स को क्या फायदा होगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन पर एक नया क्रिएट बटन जोड़ा गया है. ये बटन फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में राइट टॉप में दिखाई दे रहा है. इस बटन के जरिए यूजर्स को फेसबुक पेज बनाने या विज्ञापन पोस्ट करने जैसे विकल्प मिलेंगे.

Cnet ने अगस्त की शुरुआत में एक रिपोर्ट की थी, जिसमें बताया गया था कि मार्क जकरबर्ग के स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन पर 'क्रिएट' बटन की टेस्टिंग कर रही है.

इस नए बटन पर बात करते हुए फेसबुक की ओर से तब कहा गया था कि 'क्रिएट' बटन की टेस्टिंग दुनियाभर में की जा रही है. इसे आने वाले हफ्तों में सभी दुनियाभर के सभी यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा. फिलहाल इसकी टेस्टिंग '+' साइन बटन के साथ की जा रही है.

Advertisement

बहरहाल ऐसा प्रतीत हो रहा है कि क्रिएट बटन की टेस्टिंग पूरी की जा चुकी है और इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. फेसबुक पेज के टॉप पर दिए गए क्रिएट बटन को क्लिक करने पर एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू ओपन होता है. यहां यूजर्स को एक ब्रांड पेज एक विज्ञापन पेज, एक ग्रुप, एक इवेंट या एक मार्केटप्लेस लिस्टिंग बनाने का ऑप्शन मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement