scorecardresearch
 

फेसबुक में जुड़ा ये दिलचस्प फीचर, ऐसे करें इसे यूज

अगर आपको ये फीचर नहीं दिख रहा है तो आप अपने फेसबुक ऐप को अपडेट कर सकते हैं.  ये फीचर एंड्रॉयड औरआईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने जून में एक फीचर के बारे में बताया था जिसके तहत यूजर्स मोबाइल ऐप पर बिताए गए टाइम को ट्रैक कर सकते हैं. अब फेसबुक ने इसकी शुरुआत कर दी है. इस फीचर के तहत यूजर्स फेसबुक ऐप पर बिताए गए टाइम को ट्रैक कर सकते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम के लिए My Activity फीचर लाया गया है जैसा ही है.

फेसबुक डैशबोर्ड फीचर में ग्राफ दिखेगा जिससे आप यह पता लगा सकेंगे कि आपने फेसबुक पर कितना समय बिताया है. इसके अलावा यहां पिछले हफ्ते से कंपेयर भी कर पाएंगे.

गौरतलब है कि iOS12 के साथ ऐपल ने भी iPhone यूजर्स के लिए ट्रैकिंग फीचर दिया है. इससे स्क्रीन टाइम पता चलता है साथ ही इसमें कई फीचर्स हैं. ऐपल ही नहीं, बल्कि एंड्रॉयड में भी गूगल ने इसी तरह के फीचर का ऐलान किया है.

Advertisement

कुल मिला कर ये है कि पहले आपको सोशल मीडिया और स्मार्टफोन की लत लगाई जाती है फिर कंपनियां आपको यह ट्रैक करने को कहती हैं कि आप कितना यूज कर रहे हैं. इस फीचर के पीछे कंपनियों का लॉजिक ये है कि यूजर्स को लत न लगे और वो अपने मोबाइल या सोशल मीडिया यूज का ट्रैक रख सकें.

ऐसे करें इस फीचर को यूज

फेसबुक का ये डैशबोर्ड फीचर एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए है. इसे यूज करने के लिए फेसबुक मोबाइल ऐप के राइट साइड में हैंबर्गर आइकॉन पर टैप करें यहां नीचे स्क्रॉल करके सेटिंग्स और प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं. आपको यहां Your Time on Facebook दिखेगा.

यहां एक ग्राफ दिखेगा और आपको वीकली रिपोर्ट मिलेगी की आपने कितने मिनट फेसबुक यूज किए हैं. सबसे ऊपर एवरेज टाइम दिखेगा जितना आपने हर दिन फेसबुक यूज किया है. मेरे केस में ये 34 मिनट है आप खुद चेक करें और कॉमेन्ट्स में हमें बताएं. 

Advertisement
Advertisement