Facebook Live पहले केवल मोबाइल डिवाइसेस और पेज के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब फेसबुक ने अपनी इस सर्विस को विस्तार देते हुए इसे सबके लिए उपलब्ध करा दिया है. अब आप अपने डेस्कटॉप से सीधे लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.
WhatsApp का ये खास फीचर अब फेसबुक मैसेंजर पर भी
इस विस्तार से लाइव ब्रॉडकास्टर्स को फायदा होगा क्योंकि अब वो सीधे वेबकैम से लाइव जा सकेंगे. इस फीचर को लाने के साथ ही फेसबुक की वीडियो को लेकर गंभीरता देखने को मिल रही है.
अब जब आप फेसबुक का डेस्कटॉप साइट खोलेंगे तो जहां स्टेटस अपडेट बॉक्स होता है वहीं आपको चेक-इन और एक्टिविटीज के साथ लाइव वीडियो वाला ऑप्शन नजर आ जाएगा. पहले ये फीचर केवल पेज वालों के लिए उपलब्ध था लेकिन अब कोई भी अपने फेसबुक अकाउंट से लाइव जा सकता है. फेसबुक ने इसी के साथ ब्रॉकास्टर्स को हाई क्वालिटी के लिए उचित हार्डवेयर उपयोग करने की क्षमता भी दी है.
Instagram पर लाइव वीडियोज को किया जा सकेगा फोन में सेव
इस फीचर के आने के बाद से गेमर्स, गेमिंग कंपनियों, आर्टिस्ट और ट्यूटोरियल दिखाने वालों को रियल टाइम में डेस्कटॉप से रोचक तरीके से अपने दर्शकों को बांधे रखने में मदद मिलेगी.