scorecardresearch
 

Facebook हुआ पहले से बेहतर, अब फेक अकाउंट वालों की खैर नहीं!

फेसबुक अब बन गया है पहले से भी बेहतर. फेसबुक अब आसानी से फेक अकाउंट्स की पहचान करेगा और उन्हें ब्लॉक कर देगा. फ्रांस में 30,000 से ज्यादा फेक अकाउंट्स को फेसबुक ने डिलीट किया है.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

Advertisement

फेसबुक ने अपने वेबसाइट पर कुछ तकनीकी बदलाव किए हैं जिससे अब स्पैम अकाउंट्स को पहचान कर उसे ब्लॉक करना बेहद आसान हो जाएगा. फेसबुक अब ऐसे अकाउंट्स को भी पहचान कर ब्लॉक कर पाएगी जो दिखने में भी ऑथेंटिक लगती हों. इसके लिए फेसबुक फेक अकाउंट्स के पैटर्न और एक्टिविटी को एनालाइज करेगी.

फेसबुक ने फ्रांस में 30,000 से ज्यादा फेक अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है. फेसबुक ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ऐसे फेक अकाउंट्स को हटाना चाहती है, जो बेहद एक्टिव हैं और जिनकी पहुंच काफी अधिक है.

कंपनी ने यह कदम फेसबुक पर गलत सूचनाओं और अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए उठाया है.

फेसबुक की टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर शबनम शाइक ने कहा, 'हमने पाया है कि बहुत सारी फर्जी खबरें आर्थिक रूप से प्रेरित हैं और हम एक जानकार समाज बनाने के अपने प्रयास के तहत इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि बेइमान लोग फेसबुक का लाभ उठाकर झूठी खबरें न फैला सकें.

Advertisement

फेक अकाउंट्स की छंटाई के लिए फेसबुक का कहना है कि वे उसकी सामग्री का आकलन करने की बजाए उसकी एक्टिविटी के पैटर्न के आधार पर उसे पकड़ते हैं.

Advertisement
Advertisement