scorecardresearch
 

आखिरकार, Facebook पर आ सकता है 'डिस्लाइक' बटन!

फेसबुक अपने मैसेंजर पर चैट के दौरान किसी निर्धारित पोस्ट पर इमोजी रिएक्शन देने के लिए टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें डिस्लाइक भी शामिल है.

Advertisement
X
Facebook पर आ सकता है डिस्लाइक बटन!
Facebook पर आ सकता है डिस्लाइक बटन!

Advertisement

हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा फेसबुक 'डिस्लाइक' बटन लाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन वहां नहीं जहां आप सोच रहे हैं. फेसबुक डिस्लाइक बटन की टेस्टिंग अपने फेसबुक मैसेज के लिए कर रहा है.

TechCrunch की खबर के मुताबिक जैसे आप फेसबुक न्यूज फीड के दौरान किसी पोस्ट पर रिएक्शन देते हैं ठीक उसी तरह अब आप फेसबुक पर भी लंबे चैट के दौरान किसी निर्धारित मैसेज पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको उस मैसेज पर ठहरना होगा. आप किसी निर्धारित मैसेज पर हर तरह के रिएक्शन जैसे लाइक, डिस्लाइक, हार्ट-आइस, लॉल, वॉव, सैड और एंग्री इमोजी दे पाएंगे. ये पहली बार है कि कंपनी इस फीचर को चैट के लिए टेस्ट कर रही है.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार लॉन्च करेगी एंटी-ट्रॉलिंग ऐप

अगर आप ग्रुप चैट में हैं तो बाकी पार्टिशिपेंट भी इस रिएक्शन को देख पाएंगे. फेसबुक पर डिस्लाइक बटन की मांग हमेशा से होती रही है, लेकिन कंपनी इसके लिए हर बार मना करती है, क्योंकि फेसबुक अपने न्यूज फीड पर निगेटिविटी नहीं चाहती. बहरहाल, इस बार कंपनी डिस्लाइक बटन को चैट के भीतर बाकी रिएक्शन के साथ मिलाकर टेस्ट कर रही है. फेसबुक इसे डिस्लाइक नहीं कहती बल्कि कंपनी का मानना है कि यूजर्स इसे 'नहीं' का ऑप्शन समझें.

Advertisement

बिस्तर पर परफोर्मेंस मापेगा ये कंडोम, कैलोरी बर्न का भी रखेगा हिसाब

मसलन, अगर आप कभी दोस्तों से किसी प्लान पर वोट लेना चाहते हैं या ऑफिस के किसी प्रोजेक्ट पर चर्चा के दौरान लोगों को असहमति दर्ज करनी हो. आपको बता दें कि ये फीचर अभी टेस्टिंग से गुजर रहा है, यदि ये टेस्टिंग के दौरान पसंद किया जाएगा तभी फेसबुक इसे बाकी लोगों के लिए भी लॉन्च करेगी.

Advertisement
Advertisement