UPDATE: लगभग 45 मिनट कई यूजर्स के लिए फेसबुक डाउन रहा और लोगों को फेसबुक ओपन करने में परेशानी हुई. अब इसे ठीक कर लिया गया है.
सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक दुनिया भर के कई यूजर्स के लिए डाउन है. इस बार लोगों के अकाउंट लॉक हो रहे हैं और नया पासवर्ड बदलने के लिए कहा जा रहा है. फेसबुक कई लोग ओपन नहीं कर पा रहे हैं और अकाउंट लॉक दिख रहा है.
अपडेट : आधे घंटे लगातार फेसबुक खोलने में लोगों को दिक्कत हो रही है. धीरे धीरे ज्यादा लोगों के अकाउंट्स लॉक हो रहे हैं. ट्विटर ट्रेड शुरू हो रहा है और लोगों को अलग अलग तरीके के एरर मैसेज मिल रहे हैं.
अपडेट : लगभग 45 मिनट के बाद अब फेसबुक ओपन हो रहा है. डाउन डिटेक्टर पर भी लोग फेसबुक फिर से लॉग इन होने की बात कह रहे हैं.
बार बार फेसबुक डाउन होना खुद से लॉग आउट होना ये गंभीर है. क्योंकि बड़ी हैकिंग या डेटा ब्रीच भी इसी तरह होता है. कई बार कंपनियां बडे़ डेटा ब्रीच के बाद ऐसा करती हैं ताकि अकाउंट्स को सिक्योर किया जा सके. इस बार क्या हुआ है ये बता पाना मुश्किल है, क्योंकि अब तक कंपनी की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है.
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लोग फेसबुक डाउन होने, लॉक होने और न ओपन होने की शिकायत कर रहे हैं. डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर भी ग्राफ बढ़ रहा है दुनिया के कई देशों के लोग फेसबुक डाउन को रिपोर्ट कर रहे हैं.
ट्विटर पर यूजर्स के मुताबिक लॉग इन करने पर एक एरर आ रहा है जिसमें ये लिखा है. " Login Error. An unexpected error occurred. Please try logging in again."
पिछली बार भी जब फेसबुक डाउन हुआ था तो लोगों को ठीक इसी तरह का एरर मैसेज दिया जा रहा था. फेसबुक का अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
पिछले महीने फेसबुक और इंस्टाग्राम कुछ समय के लिए डाउन हुआ.
#Facebookdown once again pic.twitter.com/0L7fVfwA0z
— Munzir Ahmad (@iamhacker) December 5, 2018
हालांकि फेसबुक अकाउंट लॉक की समस्या सभी के साथ नहीं हो रही है.
Has Facebook crashed for anyone else??? Keep getting asked to log in? @facebook #facebookdown #facebook
— Ami (@throughamiseyes) December 5, 2018
#facebookdown #Facebook password reset service is down as well. pic.twitter.com/TrYVycYhNl
— Adib Daw (@d33d0s) December 5, 2018
Advertisement
Developing story...