scorecardresearch
 

कई जगहों पर फिर से डाउन हुआ फेसबुक

दुनियाभर के यूजर्स फेसबुक के अचानक बंद हो जाने की वजह से परेशान रहे, फेसबुक ने बताया टेक्निकल कारणों से ऐसा हुआ.

Advertisement
X
कई जगहों पर फिर से डाउन हुआ फेसबुक
कई जगहों पर फिर से डाउन हुआ फेसबुक

Advertisement

शुक्रवार और शनिवार को दुनियाभर के यूजर्स फेसबुक के अचानक बंद हो जाने की वजह से परेशान रहे. शुरुआत में माना गया की ऐसा सिक्योरिटी में खतरे की वजह से हुआ पर समय रहते फेसबुक ने जानकारी दे दी की कोई सिक्योरिटी का खतरा नहीं है बल्कि एरर टेक्निकल कारणों से ऐसा हुआ था.

एक साल में दिए गए 300 बिलियन रिएक्शन: Facebook

फेसबुक ने जानकारी दी कि एरर हाल ही में हुए Cloudflare लीक की वजह से नहीं आया था. बहरहाल, इस सिस्टम एरर की वजह से कितनें लोग प्रभावित हुए इसका कोई अधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, ये परेशानी यूरोप, यूनाइटेड स्टेट (इस्ट एंड वेस्ट कोस्ट), ब्राजिल और कुछ ऑस्ट्रेलिया के इलाकों के लोगों को महसूस हुई.

WhatsApp का नया Status फीचर अब सभी के लिए, ऐसे करें यूज

Advertisement

जिन यूजर्स का फेसबुक अकाउंट एक्सेस लॉक हो गया था उन्होनें के फेसबुक के नियमों के अनुसार चलते हुए सबसे पहले अपना पासवर्ड चेंज किया. हालांकि रिक्वेस्ट कैंसल होने के बाद उनके पास इंतजार करने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था. ये परेशानी कुछ दिन पहले भी देखी गई थी.

यह पहला मौका नहीं है जब फेसबुक न खुलने की शिकायतें आई हैं. पिछले साल करीब 8 बार फेसबुक कई जगहों पर डाउन रहा और लोगों को इसे खोलने में परेशानी हुई.

Advertisement
Advertisement