शुक्रवार और शनिवार को दुनियाभर के यूजर्स फेसबुक के अचानक बंद हो जाने की वजह से परेशान रहे. शुरुआत में माना गया की ऐसा सिक्योरिटी में खतरे की वजह से हुआ पर समय रहते फेसबुक ने जानकारी दे दी की कोई सिक्योरिटी का खतरा नहीं है बल्कि एरर टेक्निकल कारणों से ऐसा हुआ था.
एक साल में दिए गए 300 बिलियन रिएक्शन: Facebook
फेसबुक ने जानकारी दी कि एरर हाल ही में हुए Cloudflare लीक की वजह से नहीं आया था. बहरहाल, इस सिस्टम एरर की वजह से कितनें लोग प्रभावित हुए इसका कोई अधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, ये परेशानी यूरोप, यूनाइटेड स्टेट (इस्ट एंड वेस्ट कोस्ट), ब्राजिल और कुछ ऑस्ट्रेलिया के इलाकों के लोगों को महसूस हुई.
WhatsApp का नया Status फीचर अब सभी के लिए, ऐसे करें यूज
जिन यूजर्स का फेसबुक अकाउंट एक्सेस लॉक हो गया था उन्होनें के फेसबुक के नियमों के अनुसार चलते हुए सबसे पहले अपना पासवर्ड चेंज किया. हालांकि रिक्वेस्ट कैंसल होने के बाद उनके पास इंतजार करने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था. ये परेशानी कुछ दिन पहले भी देखी गई थी.
यह पहला मौका नहीं है जब फेसबुक न खुलने की शिकायतें आई हैं. पिछले साल करीब 8 बार फेसबुक कई जगहों पर डाउन रहा और लोगों को इसे खोलने में परेशानी हुई.