scorecardresearch
 

फेसबुक लॉन्च कर सकता है वीडियो के लिए नया ऐप

 फेसबुक वीडियो को ध्यान में रखकर एक नया सेटअप बॉक्स ऐप लाने की तैयारी कर रहा है. जानें ये कैसे काम करेगा...

Advertisement
X
फेसबुक लॉन्च कर सकता है वीडियो के लिए नया ऐप
फेसबुक लॉन्च कर सकता है वीडियो के लिए नया ऐप

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक वीडियो को ध्यान में रखकर एक नया सेटअप बॉक्स ऐप लाने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक वीडियो स्ट्रीमिंग को बड़े स्क्रीन में उताकर इससे रिवेन्यू जेनेरेट करने की कोशिश में है.

फट सकती है HP के लैपटॉप की बैटरी, कंपनी ने तुरंत मांगा वापस

इस ऐप से फेसबुक के सारे वीडियो को एक जगह पर देखा जा सकेगा. जो अभी तक साइट के न्यूजफीड का हिस्सा है. इस वीडियो ऐप के जरिए फेसबुक ट्रेडिशनल TV की तरह पैसा कमाना चाहेगा.

6GB रैम और डुअल एज कर्व स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है Mi6

रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक का ये ऐप मौजूदा ऐप्स से अलग होगा. ये यू-ट्यूब की दुनिया में जा रहा है जो कि कई सेटअप बॉक्स प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद है.

Advertisement

ट्रम्प का फोन हैक करना बच्चों का काम: Anonymous

फिलहाल फेसबुक की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. आने वाले दिनों में इस बारे में कुछ जानकारी मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement