सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक पिछले कुछ महीनों से डेटा स्कैंडल को लेकर लगातार सवालों के घेरे में है. इसकी आलोचना भी हो रही है. अब फेसबुक का एक पेटेंट सामने आया है जिससे प्राइवेसी की चिंता करने वाले को मुश्किल हो सकती है. कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर का पेटेंट फाइल किया है जिसके तहत यूजर्स के हाउसहोल्ड का प्रोफाइल तैयार किया जाएगा.
हाउसहोल्ड में जितने लोग रहते हैं, उनकी दिलचस्पी क्या है और यूजर्स के साथ उनका संबंध क्या है. यहां तक कि वो कौन से डिवाइस यूज करते हैं. LA Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सॉफ्टवेयर को टार्गेट विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और ये फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट को एनालाइज करेगा.
पेटेंट ऐप्लिकेशन के मुताबिक एक ऑनलाइन सिस्टम जो यूजर के हाउसहोल्ड फीचर को प्रेडिक्ट करेगा. इनमें हाउसहोल्ड साइज और डेमोग्रैफिक कॉम्पोजिशन होगा जो यूजर और उसके हाउसहोल्ड को बेहतर टार्गेटेड कॉन्टेंट देगा.
इस पेटेंट मे इस बात का भी जिक्र है कि यह सिस्टम इस बात को भी पता करेगा कि एक घर में कितने लोग रह रहे हैं और सॉफ्टवेयर यह भी देख सकता है कि लोग एक साथ कब फोटोज में टैग हो रहे हैं और इसका कैप्शन क्या है.
फेसबुक ने LA Times को बताया है कि पेटेंट के लिए आवेदन करने का मतलब ये जरूरी नहीं है कि हम इसे बनाएं और यूज करें.यानी अभी साफ नहीं है कि इस तरह का फीचर फेसबुक भविष्य में यूज करेगा या नहीं. लेकिन पेटेंट को देखकर ऐसा लगता है कि इस फीचर के जरिए फेसबुक लोगों की निजी जिंदगी में और मजबूती से दखलअंदाजी करना चाहता है. गौरतलब है कि सितंबर में ही 29 मिलियन फेसबुक अकाउंट हैक हो गए.