scorecardresearch
 

Facebook ने इस मामले में Google और माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ा

वैश्विक सोशल नेटवर्क दिग्गज फेसबुक ने प्रति कर्मचारी लाभ के मामले में दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट और दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ दिया है. वहीं फेसबुक की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी ट्विटर को भारी नुकसान सहना पड़ा है.

Advertisement
X
Facebook ने Google और माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ा
Facebook ने Google और माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ा

Advertisement

वैश्विक सोशल नेटवर्क दिग्गज फेसबुक ने प्रति कर्मचारी लाभ के मामले में दिग्गज इंटरनेट कंपनी गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट और दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ दिया है. वहीं फेसबुक की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी ट्विटर को भारी नुकसान सहना पड़ा है.

वेबसाइट 'रिकोड' के अनुसार, मौजूदा वर्ष की दूसरी तिमाही में फेसबुक के कर्मचारियों की संख्या 20,658 रही, जो बीते वर्ष इसी अवधि की तुलना में 43 फीसदी अधिक है. फेसबुक ने बीती तिमाही में प्रति कर्मचारी 188,498 डॉलर का लाभ कमाया.

वहीं समीक्षाधीन अवधि में माइक्रोसॉफ्ट ने 52,400 डॉलर प्रति कर्मचारी और अल्फाबेट ने 46,610 डॉलर प्रति कर्मचारी का लाभ कमाया. इस तरह माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट प्रति कर्मचारी लाभ के मामले में फेसबुक का एक चौथाई रहे.

इसी अवधि में वेरीजोन ने 27,405 डॉलर, एटी एंड टी ने 15,410 डॉलर और फोर्ड ने 10,098 डॉलर प्रति कर्मचारी का लाभ हासिल किया.

Advertisement

वहीं ट्विटर को बीती तिमाही में 11.6 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है, जिसके अनुसार ट्विटर को 36,000 डॉलर प्रति कर्मचारी का नुकसान हुआ है.

फेसबुक को हुए जबरदस्त लाभ का सबसे बड़ा कारण यह है कि सॉफ्टवेयर के उत्पादन और वितरण में मानव संसाधन की जरूरत नहीं होती.

Advertisement
Advertisement