scorecardresearch
 

'आइस बकेट चैलेंज' के बाद अब फेसबुक पर लग रही है आग

कुछ ही समय पहले की बात है जब फेसबुक पर 'आइस बकेट चैलेंज' काफी विवाद में रहा. हांलांकि तमाम सेलेब्रिटीज भी इसमें शामिल हुईं. लेकिन अब एक अनोखा 'फायर चैलेंज' सामने आया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

Advertisement
कुछ ही समय पहले की बात है जब फेसबुक पर 'आइस बकेट चैलेंज' काफी विवाद में रहा. हांलांकि तमाम सेलेब्रिटीज भी इसमें शामिल हुईं. लेकिन अब एक अनोखा 'फायर चैलेंज' सामने आया है.

नाम के अनुरूप इसमें ज्वलनशील तरल पदार्थ अपने शरीर पर उड़ेलकर खुद को आग लगाना है और इससे पहले की आग पूरी तरह भड़के पानी में छलांग लगा देनी है. जो लोग यह चैलेंज लेकर अपने वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं उनके परिजन चिंता से ग्रस्त हैं.

LMAOO #FireChallenge failedMust watch and shareAdd Jalen Harris for more videos

Posted by Jalen Harris on Tuesday, July 29, 2014
ऐसा करतब दिखाते समय कई युवा घायल हुए हैं और कुछ को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है. इसी जुनून में आकर खुद को आग लगाने वाले दो लड़कों के परिजनों ने इंटरनेट से इन वीडियो को हटाने का अनुरोध किया है. एक मीडिया हाउस के अनुसार 9 साल के टाइलर ओ कौनर और उसका 11 साल के भाई शॉन इस फायर चैलेंज के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

ऐसे तमाम युवाओं के माता-पिता के लिए यह चैलेंज एक सरदर्द बन चुका है. सबका एक ही सवाल है कि बच्चे ऐसे लापरवाही के बीच अपनी जान की कीमत क्यों नहीं समझते. लंदन फायर डिपार्टमेंट ने भी ऐसे खतरनाक खेलों से जुड़े खतरों के बारे में चेतावनियां जारी की हैं. हांलांकि फेसबुक ने अभी 2 वीडियो को हटा दिया है, लेकिन ऐसे कई वीडियो अभी यूट्यूब पर जारी हैं.

Advertisement
Advertisement