scorecardresearch
 

अब हर मोबाइल पर फेसबुक स्टेटस के साथ बता सकेंगे अपनी 'फीलिंग'

अब आप किसी भी मोबाइल से फेसबुक अपडेट करते हुए अपनी 'फीलिंग' भी शेयर कर सकेंगे. दुनिया की नंबर एक सोशल नेटवर्किंग साइट अब हर तरह के फोन पर स्टेटस के साथ फीलिंग जोड़ने की सुविधा शुरू करने वाली है.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

अब आप किसी भी मोबाइल से फेसबुक अपडेट करते हुए अपनी 'फीलिंग' भी शेयर कर सकेंगे. दुनिया की नंबर एक सोशल नेटवर्किंग साइट अब हर तरह के फोन पर स्टेटस के साथ फीलिंग जोड़ने की सुविधा शुरू करने वाली है.

Advertisement

अब हर फोन से यूजर्स स्टेटस के साथ 'स्माइली' के जरिये बता सकेंगे कि वह कैसा फील कर रहे हैं, उनका मूड कैसा है या वे क्या कर रहे हैं. पीसी और स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है. अब हर फोन में यह संभव हो सकेगा.

इसमें आप क्या सुन रहे हैं, पढ़ रहे हैं, देख रहे हैं, खा रहे हैं या कैसा फील कर रहे हैं, यह बता सकेंगे. वे दिए गए 'ऑप्शन' में से अपनी फीलिंग चुन सकेंगे.

Advertisement
Advertisement