scorecardresearch
 

अब Google Glass के लिए फेसबुक

फेसबुक ने आज Google Glass के लिए एप्‍लीकेशन लॉन्‍च कर दी. यानी कि अब आप Google Glass से भी फेसबुक एक्‍सेस कर सकते हैं.

Advertisement
X
Google Glass
Google Glass

फेसबुक ने आज Google Glass के लिए एप्‍लीकेशन लॉन्‍च कर दी. यानी कि अब आप Google Glass से भी फेसबुक एक्‍सेस कर सकते हैं.

Advertisement

Google Glass के जरिए अब आप अपने दोस्‍तों के साथ फेसबुक पर फोटो शेयर कर सकते हैं. इस फेसबुक एप में अभी बेसिक ऑप्‍शन ही दिए गए हैं. इस एप को बनाते समय इस बात का ध्‍यान रखा गया है कि Google Glass से यूजर फेसबुक पर सबसे ज्‍यादा क्‍या करना चाहते हैं.

यूजर MyGlass में "On" ऑप्‍शन को क्लिक कर फेसबुक एप एक्‍सेस कर सकते हैं. आप जैसे Google Glass से फोटो खींचते हैं, वैसे ही लें और इसके बाद फेसबुक ऑडियन्‍स कार्ड में स्‍वाइप करें. अब आप फेसबुक पर अपने दोस्‍तों और अन्‍य लोगों के साथ फोटो शेयर कर पाएंगे. फेसबुक पर शेयर किए गए फोटो न्‍यूज़ फीड में दिखाई देंगे, जिसके आगे टैग लाइन होगी ‘via Google Glass’.

फेसबुक के इस कदम का मकसद Google Glass जैसी इनोवेटिव टेक्‍नोलॉजीज के जरिए अपने यूजर्स को बेहतर मोबाइल एक्‍सपीरियंस देना है.

Advertisement
Advertisement