scorecardresearch
 

फेसबुक की तैयारी: आपत्तिजनक पोस्ट पर ऐसे लगेगी लगाम

फेसबुक पर आपत्तिजनक कंटेंट्स को लेकर लगातार आरोप लगते रहे हैं. अब कंपनी इन पर लगाम लगाने के लिए कंटेंट समीक्षक तैयार कर रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

ऐसी खबरों के सामने आने बाद कि फेसबुक के मॉडरेटर घोर दक्षिणपंथी विचारों और कम उम्र वालों के अकाउंट की सुरक्षा करते हैं, अब फेसबुक का कहना है कि वह 7,500 से ज्यादा कंटेंट समीक्षक तैयार कर रहा है, जो नफरत फैलानेवाले विचारों, आतंकवाद और बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी कंटेंट की प्लेटफार्म पर समीक्षा करेंगे.

कंटेंट समीक्षक कर्मचारियों में फुल टाइम और कॉन्ट्रैक्ट आधारित कर्मचारी शामिल हैं. इसमें फेसबुक के पार्टनर कंपनियों के कर्मचारी भी होंगे, जो दुनिया के सभी टाइम जोन में 50 भाषाओं में काम करेंगे.  

फेसबुक में ऑपरेशन के वाइस प्रेसिडेंट एलेन सिल्वर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'इतने बड़े पैमाने पर कंटेंट की समीक्षा पहले कभी नहीं की गई थी. आखिरकार इससे पहले ऐसा प्लेटफार्म भी तो नहीं था, जहां अलग-अलग भाषाओं के अलग-अलग देशों के ढेर सारे लोग आपस में बात करते हैं. हम इस चुनौती की विशालता और जिम्मेदारी को समझते हैं.'

Advertisement

सिल्वर ने आगे कहा, 'भाषा की दक्षता महत्वपूर्ण है और यह हमें चौबीस घंटे कंटेंट की समीक्षा करने में सक्षम बनाती है. अगर कोई हमें किसी ऐसी भाषा की कंटेंट की जानकारी देता है, जिसकी हम चौबीस घंटे निगरानी नहीं कर रहे हैं तो उसके लिए हम अनुवाद कंपनियों और अन्य विशेषज्ञों की सेवाएं लेते हैं, ताकि वे समीक्षा करने में सलाह दे सकें.'

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement