scorecardresearch
 

Facebook ग्रुप ज्वॉइन करना चाहते हैं, तो पहले देना होगा ये टेस्ट

फेसबुक ग्रुप्स को ज्यादा सिक्योर बनाने के इरादे से कंपनी ने कुछ नए फीचर्स दिए हैं. इन फीचर्स के तहत किसी भी यूजर को फेसबुक के किसी ग्रुप का हिस्सा बनने के लिए 3 सवालों से गुजरना होगा.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

Advertisement

ये दौर ऐसा है जहां करीब करीब हर कोई फेसबुक से जुड़ा हुआ है, यो तो जुड़ने जा रहा है. ऐसे में हैकिंग और साइबर फ्रॉड की इस दुनिया में फेसबुक भी कई तरह के लोगों के लोगों से घिरा रहता है. इससे ये पता कर पाना बहुत मुश्किल की कौन सा व्यक्ति किस इरादे से फेसबुक का इस्तेमाल कर रहा है. इसी तरह फेसबुक में कई तरह के ग्रुप भी बने होते हैं. इन ग्रुप्स को ज्यादा सिक्योर बनाने के इरादे से कंपनी ने कुछ नए फीचर्स दिए हैं.

फेसबुक के द्वारा दिए गए इन फीचर्स के तहत किसी भी यूजर क फेसबुक के किसी ग्रुप का हिस्सा बनने के लिए 3 सवालों से गुजरना होगा. इनके जवाबों के बाद ही आप किसी ग्रुप का हिस्सा बन पाएंगे. इन सवालों को तैयार करने की जिम्मेदारी एडमिन के पास होगी. जो भी यूजर ग्रुप का मेंबर बनने के लिए रिक्वेस्ट भेजेंगे उन्हें इन सवालों के जवाब देने होंगे.

Advertisement

इसके अलावा यदि कोई खुद आपको किसी ग्रुप का मेंबर बनने के लिए रिक्वेस्ट भेजता है, तब आपको एक लिंक का नोटिफिकेशन नजर आएगा. इस लिंक को क्लिक करने पर आपको एक क्वेस्चनायर भरना होगा. इसे भरने के बाद आगे की कार्यवाही पूरी की जाएगी. और आप मेंबर बन पाएंगे.

माना जा सकता है कि फेसबुक इस फीचर के माध्यम से अपने वेबसाइट को ज्यादा सिक्योर बनाना चाह रही है. बता दें कि इससे पहले भी फेसबुक ने फेक अकाउंट को रोकने के लिए भी कई कदम उठाए हैं. फेक अकाउंट्स के मामले में कंपनी हमेशा से सवालों के घेरे में रही है. कई तरह के अपराध भी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से किए जाते हैं. इसी पर लगाम लगाने की कोशिश में कंपनी ने ये कदम उठाया होगा.

बहरहाल, इस फीचर के बाद से ग्रुप में वही लोग जुड़ पाएंगे, जो ग्रुप के लिए फायदेमंद साबित हों. फिजूल के काम करने वाले लोग ग्रुप से दूर ही रहेंगे.

Advertisement
Advertisement