scorecardresearch
 

Facebook ने न्यूज फीड में किया बदलाव, स्लो कनेक्शन के लिए फायदेमंद

फेसबुक ने अपने न्यूज फीड में एक नया फीचर ऐड किया है. इसके जरिए स्लो इंटरनेट कनेक्शन में भी न्यूज फीड के कंटेंट जल्दी अपलोड होंगे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

फेसबुक ने अपने न्यूज फीड में एक नया फीचर ऐड किया है. इसके जरिए स्लो इंटरनेट कनेक्शन में भी न्यूज फीड के कंटेंट जल्दी अपलोड होंगे.

फेसबुक के ज्यादातर यूजर्स विकासशील देशों के हैं जहां 2G स्पीड काफी स्लो है. स्लो इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत भी शामिल है. इससे इन देशों में लोगों को फेसबुक के वीडियो और फोटो को देखने में काफी समय लगता है.

अपने इस नए फीचर से भारत जैसे विकाशसील देशों में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फेसबुक पहुंच बनाकर अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहता है. गौरतलब है कि फेसबुक ने स्लो इंटरनेट यूजर्स के लिए फेसबुक का एक खास एप ‘Facebook Lite’ भी बनाया है जिसके जरिए स्लो स्पीड में भी लोग फेसबुक यूज कर सकते हैं.

फेसबुक ने इस फीचर के साथ ऑफलाइन न्यूज फीड में भी बदलाव किया है जिसके तहत इंटरनेट ना होने पर पहले से लोड हुए आर्टिकल को पढ़ा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement