दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब भारत में अपने निवेश को भुनाने की तैयारी में है. फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने कहा कि कंपनी अब भारत में अपने कारोबार से धन जुटाने की प्रक्रिया शुरू करेगी.
भारत में फेसबुक उपयोगकर्ताओं की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है. वहीं 9 लाख लघु व मझोले उद्यम फेसबुक पर हैं. उपयोगकर्ता संख्या के लिहाज से अमेरिका के बाद भारत फेसबुक के लिए सबसे बड़ा बाजार है.
सैंडबर्ग ने कहा, ‘हमने भारत में भारी निवेश किया है और यहां बड़ा दांव लगाया है. अब हम अपने निवेश को भुनाने की तैयारी में हैं.’ हालांकि, सैंडबर्ग ने यह खुलासा नहीं किया कि फेसबुक किस तरीके से अपने निवेश को भुनाने की तैयारी में है.
उन्होंने कहा, ‘भारत हमारे लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. इसमें काफी क्षमता है. अमेरिका हमारे लिए सबसे बड़ा बाजार है. लेकिन जहां तक नेटवर्क पर लोगों की संख्या का सवाल है, भारत में हमारे पास काफी संभावनाएं हैं.’
दुनिया भर में फेसबुक यूजर्स की संख्या 1.2 अरब है. उन्होंने कहा कि 90,000 लघु और मझोले उद्यमों ने फेसबुक पर पेज बना रखे हैं जिन पर वे अपना विज्ञापन कर संभावित ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘इनमें से कुछ ही फीसदी अपने पेज के लिए पैसा दे रहे हैं. इससे जाहिर होता हे कि यहां वृद्धि की बड़ी संभावना है.’