भारत में फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है. अमेरिका के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाला भारत दूसरा देश है.
इसी के साथ फेसबुक ने भारत में अपना नया लक्ष्य भी तय कर लिया है. यह है यूजर्स की संख्या को 100 करोड़ तक ले जाना. फेसबुक के ग्लोबल ग्रोथ विंग के प्रमुख जेवियर ओलिवन ने बताया कि 31 मार्च को भारत में फेसबुक यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच गई. एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा, '100 करोड़ हमारा नया लक्ष्य है. यह अलग फोकस और चुनौती होगी.'
7 अप्रैल को कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक मुख्यालय से ओलिवन ने 40 मिनट का वीडियो जारी किया, जिसमें वह भारत में फेसबुक के आगामी 10 सालों के रोडमैप पर बात कर रहे हैं.
मोबाइल कंपनियों की मदद लेगा फेसबुक
फेसबुक ने कहा है कि आने वाले समय में वह भारत में टेलीकॉम, टेक्नॉलजी और टेलीकॉम कंपनियों की मदद
से इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने की कोशिश करेगी. दूसरा, मोबाइल यूजर्स के लिए बुनियादी इंटरनेट सेवा मुहैया
कराना और तीसरा, मोबाइल फोन के स्तर पर काम.
ओलिवन कहते है, 'भारत में लोगों को अभी कम कीमत के मोबाइल फोन की जरूरत है.' ओलिवन फेसबुक के उन तीन अहम अधिकारियों में से हैं जो सीधे मार्क जकरबर्ग को रिपोर्ट करते हैं. उन्होंने बताया, 'अगर आप किसी प्रोडक्ट को रिव्यू करने ले जाएं और डेस्कटॉप वर्जन से शुरू करें तो मार्क आपको बाहर निकाल देंगे. अब हर किसी को मोबाइल के बारे में सोचना होगा.'