Facebook के Instagram ने बुधवार को ये जानकारी दी कि अब उनके 70 करोड़ यूजर्स हो गए हैं. कंपनी ने बताया कि उनके 10 करोड़ यूजर्स केवल 4 महीने में ही बढ़ गए हैं.
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि, हम ये बताते हुए काफी उत्सुक हैं कि हमने 70 करोड़ तक इंस्टाग्रामर्स को अपने साथ जोड़ा है और 10 करोड़ यूजर्स अब तक सबसे तेजी से जुड़े हैं.
फोटो शेयरिंग सेवा देने वाली इंस्टाग्राम में पिछले साल दिसंबर में 60 करोड़ यूजर्स थे और मात्र चार महीने में ही कंपनी ने 10 करोड़ नए यूजर्स जोड़ लिए.
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पिछले जून में 50 करोड़ यूजर्स और कंपनी ने लगभग 6 महीने में ही 10 करोड़ यूजर्स बढ़ा लिए थे.
कंपनी का मानना है कि इतने कम समय में इस माइल स्टोन का पाने में लाइव वीडियो, इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसे फीचर्स का बड़ा सहयोग है.
कंपनी का कहना है कि हमने लोगों का इंस्टाग्राम कम्यूनिटी में शामिल होना काफी आसान कर दिया है, साथ ही लोग अब इंस्टाग्राम के नए फीचर्स के जरिए अपने आप को ज्यादा अच्छे से अभिव्यक्त कर सकते हैं.
याद के तौर पर बता दें कि इंस्टाग्राम ने 2013 में ही 10 करोड़ ग्राहकों को पा लिया था. उसके बाद कंपनी के 20 करोड़ यूजर 2014 में पहुंच गए थे. साथ ही 2015 तक कंपनी के 40 करोड़ यूजर्स हो गए थे.