scorecardresearch
 

फेसबुक ने लॉन्च किए ये दो एप, FB और Instagram यूज करना होगा आसान

Windows 10 के लिए फेसबुक का नया एप लॉन्च किया गया है. वहीं Windows 10 स्मार्टफोन के लिए इंस्टाग्राम का नया एप आया है.

Advertisement
X
Windows 10 के लिए फेसबुक एप
Windows 10 के लिए फेसबुक एप

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने Windows 10 के लिए नया फेसबुक और मैसेंजर एप लाॅन्च किया है. कंपनी इसके लिए पिछले कई महीनों से बीटा टेस्टिंग कर रही थी. इसके अलावा Windows 10 स्मार्टफोन्स के लिए फोटो-शेयरिंग प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम एप का भी ऐलान किया गया है.

फेसबुक और मैसेंजर एप फिलहाल Windows 10 डेस्कटॉप के लिए है. इसमें फेसबुक के ज्यादातर नए फीचर्स शामिल किए गए हैं . इसमें पोस्ट लाइक के लिए रिएक्शन और इंस्टैंट आर्टिकल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. Windows 10 मोबाइल के लिए इस के आखिर तक इसे लॉन्च किया जाएगा.

आपको बता दें कि Windows 10 डेस्कटॉप के लिए जारी किए गए नए फेसबुक एप में आईओएस और एंड्रॉयड फोन एप जैसे ही फीचर्स होंगे. इनमें स्टीकर, जन्मदिन का कॉलम और ईवेंट रिमाइंडर के ऑप्शन्स शामिल हैं.

Advertisement

Windows 10 डेस्कटॉप के लिए डिजाइन किए गए इस एप में पुश नोटिफिकेशन भी दिया गया है. यानी मैसेज या दूसरे नोटिफिकेशन जानने में आसानी है. इसके अलावा यह एप फोटो शेयरिंग और ग्रुप मैसेजिंग को भी को सपोर्ट करता है.

फिलहाल इस एप में पेमेंट, वॉयस कॉलिंगस वीडियो कॉलिंग या फोटो/वीडियो  रिकॉर्ड करने की सुविधा नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी इसमें ये फीचर्स भी जोड़ सकती है.

Advertisement
Advertisement