फेसबुक पर आप हर रोज इतने संदेश, वार्तालाप, चित्र, वीडियो लिंक वगैरह देखते तो होंगे, लेकिन उन्हें पढ़ पाने का वक्त कई बार नहीं मिलता होगा या फुर्सत के लम्हों में उन्हें देखने का मन करता होगा. इसी सोच-विचार में वो आइटम गुम हो जाते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और आप इन्हें सेव(save) कर सकते हैं. फेसबुक आपको यह सुविधा दे रहा है और आप इन्हें देख भी सकते हैं और मित्रों को भेज भी सकते हैं.
इस तरह के सेव किए आइटम आप कभी भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर मोर (More) टैब में देखना होगा. वेब पर देखने के लिए आपको फेसबुक की बाईं ओर के लिंक पर क्लिक करना होगा.
आपके द्वारा save किए हुए आइटम कैटगरी के हिसाब से रखे हुए होंगे. आप जिस आइटम को चाहें उसे स्वाइप करके अपने मित्रों को भेज सकते हैं या फिर आर्काइव लिस्ट में डाल सकते हैं. इतना ही नहीं फेसबुक आपको अपने सेव किए हुए आइटमों के बारे में रिमाइंडर देता रहेगा.
वह आपको उन आर्टिकल के लिंक भी दिखाता रहेगा जो आपने सेव किए थे. यह सुविधा सभी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) मसलन आईओएस, ऐंड्रॉयड वगैरह में अगले कुछ दिनों में मिलने लगेगी.