सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने एक नए फीचर की शुरुआत की है. यह उन लोगों को काफी पसंद आएगा जो लगातार इसपे फोटो अपलोड करते हैं. इस फीचर का नाम है- 'स्लाइडशो' और इसके जरिए यूजर्स के मोबाइल के फोटो और वीडियोज को को मिलाकर क्लिप्स बनाए जा सकते हैं.
फिलहाल यह फीचर iOS में मिलेगा जिसके जरिए मोबाइल के फोटोज को कस्टमाइज करके वीडियोज बनाया जा सकता है. इसमें यूजर्स म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं. इसके लिए इस फीचर में पहले से बने हुए स्लाइट शो होंगे जिसमें फोटोज रखी जा सकती हैं.
गौरतलब है कि इस फीचर को कंपनी ने सबसे पहले अपने फोटो एप मोमेंट्स में दिया था. आपको याद होगा, साल के खत्म होने पर फेसबुक Year in review फीचर मिलता है जिसमें फोटोज को वीडियो के शक्ल में शेयर किया जाता है. यह नया फीचर भी ऐसे ही काम करता है.
फिलहाल यह फीचर इस सप्ताह के आखिर से अमेरिकी यूजर्स को ही मिलेगा. कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि दूसरे देशों के यूजर्स को यह कब मिलेगा.