सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक बार फिर बुधवार को कुछ देर के लिए ठप पड़ गई थी. हालांकि फेसबुक यूजर्स लॉगइन तो कर पा रहे थे, लेकिन पोस्ट, फोटो या वीडियो अपलोड करते ही एरर मैसेज आ जा रहा था. आपको बता दें कि www.aajtak.in आप तक इस खबर को पहुंचाने वाली पहली वेबसाइट है.
कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल फोन पर भी फेसबुक नहीं चल रहा था. फेसबुक की टाइमलाइन पर कुछ भी पोस्ट करते ही अंग्रेजी में लाल रंग से Error मैसेज दिखाई दे रहा था.
यह समस्या दुनिया के कितने हिस्सों में पेश आ रही थी, यह अभी साफ नहीं है. इससे पहले 19 जून को भी फेसबुक पूरे 40 मिनट तक ठप हो गया था और तब तो यूजर्स लॉगइन भी नहीं कर पा रहे थे. वहीं 9 मई को भी फेसबुक यूजर्स को ऐसी ही समस्या झेलनी पड़ी थी. बताया जा रहा है कि 6 महीने में यह चौथी बार है जब फेसबुक को तकनीकी समस्या झेलनी पड़ी है.
फेसबुक की वजह से फैन पेज को नुकसान
गौरतलब है कि भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा इस पर काफी बिजनेस भी निर्भर करता है. दुनिया भर की कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने फेसबुक पर अपने पेज बनाए हुए हैं, जिसके जरिए वे अपने ब्रांड और प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं. वैसे इन दिनों फेसबुक पर ब्रांड्स के जितने भी पेज हैं उनके पोस्ट के लाइक्स पिछले एक महीने से अचानक बुरी तरह घटने लगे हैं. इस पर फेसबुक ने कहा कि उसके अपने सिस्टम में कोई इश्यू है, जिसे वह जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश कर रहा है.