scorecardresearch
 

न्यूज फीड को नया स्वरूप दे रही है फेसबुक

फेसबुक ने कहा कि वह अपने ‘न्यूज फीड’ को नया स्वरूप दे रही है ताकि लोगों को अपने दोस्तों के बारे में ज्यादा बेहतर सूचना मिल सके.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

फेसबुक ने कहा कि वह अपने ‘न्यूज फीड’ को नया स्वरूप दे रही है ताकि लोगों को अपने दोस्तों के बारे में ज्यादा बेहतर सूचना मिल सके.

Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क साइट ने नया बदलाव पेश किया और समाचार लेख और अन्य सामग्री शेयर करने पर निर्भरता कम की.

फेसबुक के मैक्स यूलेंस्टीन एंड लॉरेन सीजर्स ने ब्लाग पर कहा, ‘न्यूज फीड का लक्ष्य है ऐसी सामग्री दिखाना जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं.’ ब्लाग में कहा गया कि इस बदलाव का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि न्यूज फीड में अपने दोस्तों के लिए फोटो, वीडियो, स्टेटस अपडेट या लिंक को ज्यादा प्रमुखता मिलेगी ताकि उन्हें हर जानकारी मिले.

फेसबुक जगह बनाने के लिए किसी समाचार पर टिपपणी या किसी अन्य व्यक्ति के पोस्ट को अलग हटाएगी.

फेसबुक ने कहा, ‘कई लोगों ने हमें कहा कि उन्हें अपने दोस्तों द्वारा किसी पोस्ट को पसंद किए जाने या टिप्पणी करने के बारे में जानना पसंद नहीं है.’ कंपनी ने कहा, ‘इस अपग्रेडेशन से ऐसी रपटें न्यूज फीड में नीचे दिखेंगी या बिल्कुल नहीं दिखेंगी, इसलिए आप अपने दोस्तों और अपनी पसंद के पेज से जुड़ी सामग्री सीधे तौर पर देख सकेंगे.’

Advertisement

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement