लोगों को ऑफिस में फेसबुक यूज करने में काफी दिक्कत होती है. ज्यादातर ऑफिस
में फेसबुक यूज करने पर पाबंदी है. यूजर्स को इस समस्या
से निजात दिलाने के लिए 'फेसबुक एट वर्क' पर काम चल रहा है.
फेसबुक एक खास सर्विस पर काम कर रहा है जिसका नाम 'फेसबुक एट वर्क' है. यह टूल जनवरी से ही परीक्षण में है. हालांकि पायलट प्रोजेक्ट खत्म हो चुका है और कंपनी इस के साल के अंत तक इंटर-ऑफिस नेटवर्क के लिए 'फेसबुक एट वर्क' सर्विस लॉन्च कर सकती है.
बता दें कि पिछले कई सालों से फेसबुक अपने 'फेसबुक एट वर्क' संस्करण पर काम कर रही है और इसका परीक्षण 100 से ज्यादा कंपनियों के साथ मिलकर चल रहा है.
नीदरलैंड्स की बियर निर्माता कंपनी हेनेकन अपने शीर्ष 40 कार्यकारियों के साथ 'फेसबुक एट वर्क' का परीक्षण कर रही है. हालांकि कंपनी अपने तमाम 550 कर्मचारियों के लिए इस सुविधा की शुरुआत इस महीने के अंत तक करेगी.
सोशल मीडिया मैनेजमेंट कंपनी हुटसूट के सीईओ रयान होम्स ने कहा, 'संगठन द्वारा लोगों को फेसबुक के इस्तेमाल से रोकना गलत है। यह लोगों से मोबाइल फोन पर बात करने की पाबंदी लगाने जैसा ही है.'
इनपुट - IANS