scorecardresearch
 

FB का फोटो मैजिक फीचर दोस्तों के चेहरे पहचान कर उन्हें भेजेगा फोटो

फेसबुक अपने मैसेंजर में फोटो मैजिक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके जरिए यह दोस्तों के चेहरे को पहचान कर उन्हें भेजने का ऑप्शन देगा.

Advertisement
X
Photo Magic Feature
Photo Magic Feature

फेसबुक अपने मैसेंजर में फोटो मैजिक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके जरिए यह दोस्तों के चेहरे को पहचान कर उन्हें भेजने का ऑप्शन देगा.

उदाहरण के तौर पर अगर आपने अपने अपने दोस्तों की फोटो क्लिक की है और उन्हें भेजना भूल गए हैं तो फेसबुक मैसेंजर आपके साथ ही उन दोस्तों के भी चेहरे पहचान कर नोटिफिकेशन के जरिए उन्हें भेजने का ऑप्शन देगा.

कई एक्सपर्ट्स मानते हैं इसे निजता में सेंध

हालांकि इस तरह के ज्यादातर फीचर्स प्राइवेसी पसंद करने वाले यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बनते हैं. उनका मानना है कि इस तरह के अपग्रेडेशन दरअसल निजता में सेंध की तरह लगते हैं.

फेसबुक के फेशियल रिकॉग्निशन का होता रहा है विरोध

फेसबुक का यह नया फीचर फेशियल रिकॉग्निशन के जरिए काम करेगा जिसे साइबर एक्सपर्ट प्राइवेसी पर खतरा मानते हैं. गौरतलब है कि फेसबुक पहले से ही फेशियल रिकॉग्निशन का इस्तेमाल करता है जिसकी वजह से कई देशों में इसके खिलाफ मुकदमा भी चल रहा है.

टेस्टिंग फेज में है यह फीचर

फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग के दौर में है पर ऑस्ट्रेलिया में कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे जारी कर दिया गया है. कुछ दिन बाद इसे iOS के लिए भी दिया जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि फेसबुक के इस नए फीचर्स को यूजर पसंद करते हैं या विरोध.

Advertisement
Advertisement