scorecardresearch
 

YouTube को टक्कर देने आ रहा है FB का वीडियो फीचर

YouTube वीडियो को मात देने के लिए फेसबुक अपने न्यूज फीड में एक खास वीडियो फीचर टेस्ट कर रहा है. इसके लिए कंपनी ने एक खास फीड बनाया है जो फेसबुक वीडियो को ऑर्गनाइज करके एक खास तरीके के फीड में दिखाएगा.

Advertisement
X
FB Video Feature
FB Video Feature

YouTube वीडियो को मात देने के लिए फेसबुक अपने न्यूज फीड में एक खास वीडियो फीचर टेस्ट कर रहा है. इसके लिए कंपनी ने एक खास फीड बनाया है जो फेसबुक वीडियो को ऑर्गनाइज करके एक खास तरीके के फीड में दिखाएगा.

यह वीडियो फीड देखने में 'Suggested Page' जैसा ही दिखेगा. इस नए फेसबुक वीडियो फीचर से कंपनी वीडियो की दुनिया में भी अपना एकाधिकारवाद कायम करने की कोशिश में है. फेसबुक को इस फीचर से काफी कमाई की भी उम्मीद है.

सोशल मीडिया एक्सपर्ट का मानना है कि फेसबुक अपने वीडियो के बीच में YouTube जैसे ही ऐड दिखाएगा.  गौरतलब है कि फेसबुक वीडियो के बीच में अभी कोई विज्ञापन नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: FB पर अनजान भी देखेंगे आपके लाइक्स
 
कंपनी ने इस फीचर को लागू करने के लिए वेबसाइट और एप पर टेस्टिंग शुरू कर दी है और कंपनी इसे जल्द ही आम लोगों के लिए भी शुरू कर देगी. इस नए फीचर से लोगों को भी वीडियो देखने में सहूलियत होगी क्योंकि इसमें सेव का भी ऑप्शन होगा. इसके जरिए यूजर वीडियो बाद में देखने के लिए छोड़ सकता है.

वीडियो में देखें कैसे काम करेगा फेसबुक का यह नया Video Feature

Testing New Video Experiences on Facebook

Posted by Facebook Media on Tuesday, October 13, 2015

Advertisement
Advertisement