सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का न्यूज फीड और भी दिलचस्प होगा. अब आपके न्यूज फीड पर अनचाहे पोस्ट नहीं दिखेंगे. आपको बता दें कि फेसबुक के न्यूज फीड को आने वाले कुछ दिनों में अपने पसंद के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकेगा.
फिलहाल इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और कुछ यूजर्स इसे यूज भी कर रहे हैं. टेस्टिंग के लिए न्यूज फीड को कस्टमाइज करने के लिए इसे कई कैटिगरीज में बांटा गया है. इनमें ट्रैवल, म्यूजिक, टीवी और फिल्म, फूड और विज्ञान शामिल हैं.
इनमें से आप किसी को सेलेक्ट कर सकते हैं ताकि उनसे जुड़े पोस्ट आपको पहले दिखें. इन कैटिगरी की सब कैटिगरीज भी हैं जो इसे और भी आसान बनाते हैं. हालांकि आप अभी भी न्यूज फीड की प्राथमिकता बदल सकते हैं लेकिन यह लिमिटेड है.
So Facebook feeds are coming! pic.twitter.com/MS7PIUJdys
— GJ Kooijman (@gjkooijman) May 19, 2016
उम्मीद है जिसे फेसबुक जल्द ही आम यूजर के लिए शुरू करेगा. लेकिन आप एक बात ध्यान में रखें, कि कई बार फेसबुक कुछ फीचर को टेस्ट तो करता है लेकिन उसे शुरू नहीं करता. कई बार यह भी होता है कि टेस्ट किए गए फीचर से वो काफी अलग दिखता है.