कुछ हफ्ते पहले फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि जल्द ही FB
पर 'Dislike' बटन दिया जाएगा. अब खबरों के मुताबिक, फेसबुक ने कुछ देशों में लाइक बटन के साथ
कुछ नए इमोजी जोड़ दिए हैं. इस फीचर को Reaction का नाम दिया
गया है.
एक मशहूर टेक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने Dislike बटन नहीं बल्कि लाइक बटन के साथ कुछ इमोजी का यूज किया है. यह लाइक के साथ उस पोस्ट से जुड़े लोगों के इमोशन को भी दिखाएगा.
यानी जब आप लाइक बटक को क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इमोजी दिखेंगी. इनमें ब्लशिंग फेस, हैपी फेस, एंग्री फेस और सैड फेस जैसे इमोजी होंगे. इसके जरिए आप किसी के पोस्ट को लाइक करके यह बता सकेंगे कि आप उस पोस्ट को पढ़ कर कैसा महसूस कर रहे हैं.
उदाहरण के तौर पर अगर कोई बुरी खबर है जिसे आप लाइक नहीं कर सकते हैं तो वहां आप सैड फेस वाले इमोजी पर क्लिक कर सकते हैं.
फेसबुक का यह नया फीचर पहले स्पेन और आयरलैंड में प्रयोग के तौर पर शुरू किया जाएगा. अगर वहां के फेसबुक यूजर्स इसे पसंद करेंगे तो कंपनी Reaction फीचर को दूसरे देशों में भी शुरू कर देगी.