scorecardresearch
 

FB ने अपने सर्च में किया बड़ा बदलाव, 2 ट्रिलियन पब्लिक पोस्ट देख सकेंगे लोग

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने सर्च ऑप्शन को गूगल जैसा बनाने की कोशिश की है. फेसबुक यूजर इस सर्च बार में कोई भी टॉपिक डाल कर फेसबुक के 2 ट्रिलियन पोस्ट में से जो चाहें सर्च कर सकते हैं.

Advertisement
X
Facebook Seach
Facebook Seach

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अपने सर्च ऑप्शन को गूगल जैसा बनाने की कोशिश की है. फेसबुक यूजर इस सर्च बार में कोई भी टॉपिक डाल कर फेसबुक के 2 ट्रिलियन पोस्ट में से जो चाहें सर्च कर सकते हैं.

फेसबुक ने सबसे पहले 2013 में ग्राफ सर्च की शुरुआत की थी, जिससे सिर्फ अपने दोस्तों के पोस्ट सर्च किए जा सकते थे. अब कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि 'अब फेसबुक अपने सर्च बार को तमाम पब्लिक पोस्ट सर्च करने के काबिल बना रहा  है, चाहे वो पोस्ट कितना भी पुराना हो'.

यह भी पढ़ें: FB ऑटो प्ले वीडियो फीचर से पाएं निजात

यानी आप फेसबुक सर्च में कोई भी टॉपिक टाइप करेंगे तो आपके वॉल पर उससे जुड़े तमाम पब्लिक पोस्ट आपको दिखने लगेंगे. उदाहरण के तौर पर फेसबुक ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सर्च बॉक्स में 'Water' लिखने पर फेसबुक 'Water on mars' दिखाता है. यहां क्लिक कर आप मंगल ग्रह पर पाए गए पानी से जुड़े तमाम पोस्ट पढ़ सकते हैं और नासा के वीडियो देख सकते हैं.

फिलहाल फेसबुक का यह नया फीचर सिर्फ फेसबुक के कर्मचारियों के लिए ही है पर अमेरिका में कुछ लोग इसे अपने आईफोन और एंड्रॉयड में यूज कर रहे हैं. चाहें तो आप भी इसे ट्राइ कर सकते हैं, हो सकता आपके प्रोफाइल में भी यह फीचर दे दिया गया हो. उम्मीद है कंपनी जल्द ही इसे तमाम यूजर के लिए शुरू कर देगी.

देखें फेसबुक सर्च का वीडियो

Advertisement
Advertisement