सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक की जब शुरुआत हुई थी तो ये कॉलेज कैंपस से ही हुई थी. मार्क जकरबर्ग तब हार्वर्ड में पढ़ते थे और कॉलेज के ही कमरे से उन्होंने इसकी शुरुआत की थी.
अब फेसबुक Campus नाम के एक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक Campus नाम के इस फीचर का ऐक्सेस सिर्फ कॉलेज स्टूडेंट्स को ही मिलेगा. यहां लॉग इन करने के लिए कॉलेज ID Card की जरूरत होगी.
हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड हैकर Jane Manchun Wong ने फेसबुक के आने वाले इस फीचर के बारे में सबसे पहले ट्वीट किया है. आम तौर पर जेन ऐप्स और साइट के फीचर्स रिलीज होने से पहले फीचर्स के बारे में बताती हैं.
Facebook is working on “Campus”, a new space exclusive for college students
There will be Groups, Events, etc for “Campus” spaces pic.twitter.com/cfEwubLxTt
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) April 9, 2020
जेन ने एक ट्वीट में कहा है, 'Facebook कैंपस पर काम कर रहा है जो सिर्फ कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए होगा. उन्होंने कहा है कि कैंपस फीचर में ग्रुप्स, इवेंट्स जैसे ऑप्शन्स होंगे.
इस ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जहां Campus फीचर देखा जा सकता है. यहां आपको अपने कॉलेज की जानकारी दर्ज करनी होगी और फिर इसी आधार पर अपने कॉलेज के दूसरे स्टूडेंट्स के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.
गौरतलब है कि इस कदम से फेसबुक टीनेजर्स पर फोकस कर रहा है. क्योंकि अमेरिका में टीनेजर्स फेसबुक के बजाए ज्यादा इंस्टाग्राम और स्नैपचैट को तरजीह देते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014-15 में लगभग 71% टीनेजर्स फेसबुक ऐप यूज करते थे, लेकिन 2018 में कम हो कर 51% ही रह गए.
फिलहाल ये साफ नहीं है कि Facebok Campus फीचर कंपनी की तरफ से ऑफिशियल कब लॉन्च किया जाएगा. इसे शुरुआत में कंपनी लिमिटेड यूजर्स को टेस्टिंग के लिए दे सकती है.