scorecardresearch
 

टिनेजर्स के लिए अलग मैसेजिंग ऐप लाएगा फेसबुक: रिपोर्ट

टिनेजर्स को ऑनलाइन प्रताड़ना का शिकार होने से बचाने के लिए दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक कथित तौर पर टिनेजर्स के लिए अलग से मैसेजिंग ऐप लाने वाला है.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

Advertisement

टिनेजर्स को ऑनलाइन प्रताड़ना का शिकार होने से बचाने के लिए दिग्गज सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक कथित तौर पर टिनेजर्स के लिए अलग से मैसेजिंग ऐप लाने वाला है. ये ऐप टिनेजर्स के पैरेंट्स को यह निगरानी रखने की अनुमति देगा कि उनके बच्चे सोशल नेटवर्क पर किन-किन लोगों के संपर्क में हैं.

फेसबुक के इस ऐप 'Talk' को आम लोग सर्च नहीं कर सकते, बल्कि सिर्फ टिनेजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी अपरिचित व्यक्ति द्वारा किसी टिनेजर का फायदा उठाकर ऐप का इस्तेमाल करने की कोशिश करने पर ऐप खुद ब खुद बंद हो जाएगा.

वेबसाइट 'द इनफॉर्मेशन' के मुताबिक, फेसबुक के इस नए ऐप के कोड से पता चला है कि इस पर पैरेंट्स का कंट्रोल होगा. इस ऐप के कोड के मुताबिक, 'टॉक एक मैसेजिंग ऐप है, जहां आप सभी कॉन्टैक्ट पर पूरा कंट्रोल कर सकते हैं और आपका बच्चा टॉक ऐप का इस्तेमाल कर आपसे मैसेंजर में चैट कर सकता है.'

Advertisement

इस ऐप का इस्तेमाल 13 वर्ष से अधिक आयु के किशोर कर सकते हैं और इसके इस्तेमाल के लिए फेसबुक अकाउंट की भी जरूरत नहीं होगी. हाल ही में आस्ट्रेलिया के एक समाचार पत्र में कहा गया था कि सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल कर 14 वर्ष तक की आयु के टिनेजर्स को टारगेट कर विज्ञापन किया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement