भारत में फेसबुक का उपयोग करने वाले लोग मतदान करने के बाद अपनी स्टेटस शेयर कर सकते हैं. फेसबुक ने चुनावी हलचल के बीच एक नया फीचर 'मैं हूं मतदाता' अपनी वेबसाइट में जोड़ा है.
देश में पहली बार 18 वर्ष की उम्र से ऊपर के फेसबुक यूजर्स अपने मोबाइल हैंडसेट में फेसबुक न्यूज फीड में एक संदेश पाएंगे जिसके जरिए उन्हें याद दिलाया जाएगा कि लोकसभा चुनावों के लिए मतदान शुरू हो चुका है.
फेसबुक के निदेशक अंखी दास ने कहा, इसके साथ ही, 'लोग अपने फेसबुक टाइमलाइन पर अपनी बात लिख कर उसे मित्रों के साथ साझा कर सकेंगे. फेसबुक इस्तेमाल करने वालों को उनके क्षेत्र में मतदान वाले दिन ही चुनाव के दिन का संदेश और मैं एक मतदाता हूं बटन दिखाई देगा. प्रौद्योगिकी कंपनियों सहित कई कंपनियों ने युवाओं को मतदान के लिये प्रोत्साहित करने के वास्ते अभियान शुरू किया है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में 81.40 करोड़ से अधिक मतदाता, जिनमें 18 से 19 वर्ष के 2.30 करोड़ मतदाता भी शामिल हैं, इन चुनावों में मतदान करेंग.'